मोतियों जैसे चमकते दांत 100% इस घरेलू नुस्खे से

* पीले दांतो से छुटकारा, मोती जैसे चमकाए पीले दांतः दोस्तों.. आज मैं आपसे शेयर करना चाहता हूं, एक सिंपल लाइफहैक, जो कर देगा आपके दातों को सफेद बस 5 मिनट में..

      दोस्तों.. अगर आप करना चाहते हैं, अपने दांतो को और भी ज्यादा सफेद तो मैं आपसे शेयर करना चाहता हूं, एक आसान-सा तरीका। जो आपके दातों को मोतियों की तरह चमका देगा, वो भी सिर्फ 5 मिनट में। आज मैं जो आपको उपाय बताने जा रहा हूं, जो कि एक वाकई जादू के रूप में है।  

   वह इतना आसान है कि जो हमारे बीच में सबसे आलसी आदमी भी होगा, वो भी इसको आसानी से कर लेगा। जो कि है 100% नेचुरल उपाय जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और मजेदार बात तो यह है कि इसको करने के लिए सिर्फ एक इनग्रीडिएंट चाहिए। मुझे लगता है कि ये बेस्ट टाइम है, इसके बारे में बात करने के लिए; क्योंकि वो इनग्रेडिएंट्स इस सीजन बड़ी आसानी से मिल जाता है और वो इनग्रीडिएंट्स है "स्ट्रॉबेरी"।

       जी हां.. दोस्तों.. आपको बस इतना करना है कि एक स्ट्रॉबेरी को आप चम्मच से ही पेस्ट बना देना है और हर बार ब्रश करने से पहले थोड़ा सा ये पेस्ट अपने टूथपेस्ट के साथ ही लगा ले और नॉर्मली ही ब्रश करें। बस इतना ही ध्यान रखना है कि स्ट्रॉबेरी को दातों की हर तरफ से अच्छे से मसाज हो जाए। सिर्फ एक बार ये करके देखिये, आप हैरान हो जाएंगे, अपने टीथ कलर के डिफरेंस को देखकर। मैं तो कहूंगा कि इसको बस रेगुलरली 5 दिन के लिए कर लीजिए, बस उतना ही काफी है, मोतियों जैसी चमक पाने के लिए अगले दो-तीन महीनों तक।

        दोस्तों.. वैसे तो यह कोई जादू नहीं है, असल में तो स्ट्रॉबेरी में नेचुरली 'मेलिक एसिड' पाया जाता है। जो की मेन रीजन है, टीथ व्हाइटनिंग के लिए। अगर आप किसी प्रोफेशनल से भी टीथ व्हाइटनिंग करवाने जाएंगे तो वो भी मेलिक एसिड ही यूज करते हैं और स्ट्रॉबेरी में तो यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सोचिए.. ये इतना इफेक्टिव है कि अगर आप कुछ स्ट्रॉबेरी खाल भी लें तो आपको डिफरेंस फील हो जाएगा। 

   दोस्तों.. मैंने पहले काफी टीथ व्हाइटनिंग हैक ट्राई किए हैं। जैसे कि, केले के छिलके से दातों को रगड़ना या हल्दी से या बेकिंग सोडा और नींबू के मिक्सचर से ब्रश करना और जहां तक मार्केट में मिल रहे स्पार्कलिंग व्हाइट और नमक वाले टूथपेस्ट की बात है, तो मैं इन्हें कभी भी रीकमेंन्ड नहीं करूंगा। इनमें इतने हार्मफुल केमिकल होते हैं कि दातों की चमक को तो पता नहीं.. दांतों को खराब जरूर कर देते हैं।

      पर सच में, जितने इफेक्टिव ये स्ट्रॉबेरी वाला हैक है, मुझे तो कोई और  नहीं लगता। मैंने तो मेजर इंप्रूवमेंट देखी है, अपने दांतों में इससे। मुझे तो ये बहुत पसंद है। एक तो यह इतना इजी है। आप चाहो तो एक बार अपनी स्ट्रॉबेरी का पेस्ट बनाकर, अपने फ्रिज में रख लो और आराम से अगले 5 दिन तक उसे यूज करो। दूसरा यह कितना सस्ता है, एक स्ट्रॉबेरी का क्या ही खर्चा होगा। आराम से आपको मिल जाएगी, 5 -10 रुपए में किसी भी जूस शेक वाली दुकान पर। इस तरह स्ट्रॉबेरी से अपने चमकते हुए मोतियों को और भी ज्यादा चमका लो।
मोतियों जैसे चमकते दांत 100% इस घरेलू नुस्खे से मोतियों जैसे चमकते दांत 100% इस घरेलू नुस्खे से Reviewed by Tarun Baveja on July 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.