नमस्कार दोस्तों
Olive oil स्किन पर कालापन हटाने में मदद करता है और इससे मसाज करने पर हमारे आंखों के आसपास ब्लड सर्कल बढ़ जाता है। आंखों के चारों और मालिश करने के बाद अपनी आंखों को बंद करके उनके ऊपर ठंडे किए के कॉटन पैड्स आंखों पर रखते समय उन्हें आंखों पर थोड़ा थोड़ा दबा ले क्योंकि स्कीन के अंदर उनका असर पूरी तरह हो फिर 10 से 15 मिनट में अपनी आंखों पर रखने के बाद आंखें नॉर्मल पानी से धो लें। अगर आप चाहे तो इस नुस्खे को रात में सोने से पहले करके रात पर आंखों पर कॉटन प्रेस लगाकर भी सो सकते हैं। इस नुस्खे में मौजूद ग्रीन टी में माजूद अधिक मात्रा में एक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो कि हमारी आंखों में ठंडक देकर उनमें नई चमक प्रदान करती है दोस्तों आंखों में डार्क सर्कल को हटाने के लिए बहुत असरदार नुस्खा है। रोजाना इसका इस्तेमाल किया जाए तो 7 दिन इस का लगातार इस्तेमाल करने पर आंखों पर मौजूद डार्क सर्कल बहुत तेजी से कम होने लगते है।
अगर आँखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल हो जाए तो
यह हमारी इस खूबसूरती को कम करते हैं। कई बार देखा गया है कि लोगों का
चेहरा आंखें दोनों खूबसूरत होती है लेकिन डार्क सर्कल्स के कारण उनका चेहरा
ढल और थका हुआ और बेजान सा नजर आता है। डार्क सर्कल को छुपाने के लिए
अक्सर लोग तरह-तरह की क्रीम कॉस्मेटिक्स और मेकअप का इस्तमाल करते हैं
जिससे वे धीरे धीरे और बढ़ने लग जाती है।
डार्क सर्कल होने की सबसे मुख्य वजह
डार्क सर्कल होने की 3 सबसे मुख्य वजह होती है। कम नींद लेना, ज्यादा समय टीवी के कंप्यूटर और मोबाइल के सामने गुजारना और दिमागी तनाव यानि की ज्यादा Stress लेने की वजह आंखें और चेहरे पर भी काले धब्बे होने लग जाते हैं । स्टूडेंट्स में या फिर ज्यादा पढ़ते हैं उन्हें भी अक्सर आंखों में काले घेरे हो जाते हैं और कई लोगों जन्म से उनके आंखों के नीचे की स्किन पतली होती है जिससे धीरे धीरे आंखों के आसपास कालापन होने लग जाता है। धूप में अधिक समय बिताने से भी आंखों में तेजी से डार्क सर्कल आ जाते हैं। अक्सर उम्र के साथ-साथ भी आंखों की स्कीन कमजोर हो जाती है जिससे धीरे धीरे आंखों के नीचे कालापन आने लग जाता है। आंखें और चेहरे पर भी काले धब्बे होने लग जाते हैं। स्टूडेंट्स में या फिर ज्यादा पढ़ते हैं उन्हें भी अक्सर आंखों में काले घेरे हो जाते हैं और कई लोगों में यह जेनेटिक भी होता है याने की जन्म से भी उनके आंखों के नीचे की स्किन पतली होती है ।पोस्टिक आहार की कमी से भी आँखों में डार्क सर्कल आना
असंतुलित आहार यानी कि विटामिन और आयरन की कमी होने से डार्क सर्कल होने लग जाते हैं। इसलिए आंखों का ख्याल रखना बहुत आवश्यक है। अगर इन पर ध्यान नहीं दिया जाए तो समय के साथ-साथ डार्क सर्कल बढ़ते जाते हैं और अधिक काले होते जाते हैं। इस वजह से बाद में उनका इलाज करने में बहुत समय लग जाता है। इसलिए दोस्तों आज मैं कुछ बहुत असरदार कामयाब घरेलू नुस्खे आपको बताऊंगा जिनकी मदद से आप बहुत तेजी से अपनी आंखों पर मौजूद डार्क सर्कल को हमेशा के लिए खत्म कर पाएंगे।आँखों पर डार्क सर्कल हटने के लिए पहला नुस्खा
हमें जरूरत होगी चावल का आटा, बादाम, कच्चा दूध, शहद, हल्दी और गुलाब जल कीआपको बताऊंगा दो चम्मच बादाम के पाउडर में आधा चम्मच चावल का आटा मिलाकर अगर बदाम या चावल का आटा नहीं है तो आप उन्हें घर में ही मिक्सर में पीस कर उनका पाउडर बना सकते हैं। इसके बाद इसमें एक चम्मच दूध मिलाकर आधा चम्मच गुलाबजल आधा चम्मच शहद मिलाएं और फिर इसमें एक चुटकी हल्दी मिलाकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर ले। इस तरह से इसका एक पेस्ट तैयार हो जाएगा। अगर यह पेस्ट ज्यादा पतला हो जाता है तो आप इसमें चावल का आटा और बदाम का पाउडर की मात्रा को बढ़ा सकते हैं। अगर यह थोड़ा सुखा रह जाता है तो इसमें शहद और कच्चे दूध को थोड़ा और मिला सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों ओर या फिर सिर्फ उस जगह पर लगाएं जहां पर कालापन है वहां पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें फिर इसके बाद नॉर्मल पानी से धो ले। बादम में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसलिए हमारी आंखों और आंखों के डार्क सर्कल के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके इलावा कच्चा दूध हमारी स्किन के रंग निखार कर उसका कालापन दूर करता है। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोजाना दिन में एक या दो बार किया जा सकता है और अगर 7 से 8 दिन तक लगातार इसका इस्तेमाल किया जाए तो आप देखेंगे कि आपकी आंखों का काले धब्बे बहुत तेजी से कम हो जाएंगे और फिर पूरी तरह गायब हो जाएंगे।दूसरा नुस्खा
इसे बनाने के लिए आपको जरूरत होगी जैतून का तेल यानी कि Olive oil, पुदीना, ग्रीन टी, एलोवेरा और गुलाब जल की। आधा कप ग्रीन टी बनाकर उसमें पूरी तरह ठंडा कर लें। फिर इसमें दो चम्मच ताजा एलोवेरा या फिर एलोवेरा का जेल इसमें मिलाएं। इसके बाद 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर दो चम्मच पुदीने का रस मिलाएं और फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर ले। उसके बाद इस मिक्सर को कॉटन पैड्स में भिगोकर उन ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दे। कॉटन पैड्स नहीं है तो कॉटन रोल को काटकर उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद Olive oil से अपनी आंखों के चारों ओर से उंगली की मदद से अच्छी तरह मालिश करें।Olive oil स्किन पर कालापन हटाने में मदद करता है और इससे मसाज करने पर हमारे आंखों के आसपास ब्लड सर्कल बढ़ जाता है। आंखों के चारों और मालिश करने के बाद अपनी आंखों को बंद करके उनके ऊपर ठंडे किए के कॉटन पैड्स आंखों पर रखते समय उन्हें आंखों पर थोड़ा थोड़ा दबा ले क्योंकि स्कीन के अंदर उनका असर पूरी तरह हो फिर 10 से 15 मिनट में अपनी आंखों पर रखने के बाद आंखें नॉर्मल पानी से धो लें। अगर आप चाहे तो इस नुस्खे को रात में सोने से पहले करके रात पर आंखों पर कॉटन प्रेस लगाकर भी सो सकते हैं। इस नुस्खे में मौजूद ग्रीन टी में माजूद अधिक मात्रा में एक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो कि हमारी आंखों में ठंडक देकर उनमें नई चमक प्रदान करती है दोस्तों आंखों में डार्क सर्कल को हटाने के लिए बहुत असरदार नुस्खा है। रोजाना इसका इस्तेमाल किया जाए तो 7 दिन इस का लगातार इस्तेमाल करने पर आंखों पर मौजूद डार्क सर्कल बहुत तेजी से कम होने लगते है।
तीसरा नुस्खा
इस
नुस्खे को बनाने के लिए आपको जरूरत होगी चंदन पाउडर, एलोवेरा का jel , आलू का रस, अरंडी का तेल, विटामिन ई की कैप्सूल और शहद की। इसे बनाने के
लिए एक चम्मच चंदन के पाउडर में दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा या एलोवेरा जेल
मिलाएं। एक चम्मच आलू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर इसमें 5 से 6
बूंद अरंडी के तेल की डालें और एक विटामिन ई का कैप्सूल को फोड़ कर उसका अंदर
का और जेल उसमें मिलाएं। इस तरह से इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके
इसका एक पेस्ट तैयार कर लें और फिर इस पेस्ट को अपनी आंखों के चारों और
लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
इस नुस्खे में मौजूद चंदन और आलू का रस हमारी स्किन के कालेपन को बहुत तेजी से कम करता है और साथ ही एलोवेरा और विटामिन हमारे आंखों के नीचे की स्किन को मोस्चुरिज करने के साथ-साथ चमक प्रदान करता हैं। दोस्तों आंखों के नीचे काले धब्बों को हटाने के लिए यह नुस्खा सबसे ज्यादा असरदार है और जब भी आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसका परिणाम पहली बार इस्तेमाल करने पर ही दिख जाएगा। इस नुस्खे को 5 से 6 बार करने पर आंखों पर मौजूद डार्क सर्कल पूरी तरह दूर हो जाते हैं अच्छे परिणाम के लिए इस नुस्खे को रात में इस्तेमाल करें और आंखों को धो लेने के बाद सोने से पहले बादाम के तेल से आंखों के चारों और मालिश करके सोये इस तरह से सोते हुए जब आपकी आँखे आराम कर रही होती हैं तो इसका असर दुगना हो जाता है और फिर सुबह तक आप देखेंगे कि आप की आंखों पर मौजूद काले धब्बे लगभग हट ही गए हैं।
दोस्तों इस टॉपिक में बताए गए सारे नुस्खों में से अगर आप कुछ सामग्री नहीं मिल पाती है तो आप उन समग्री को छोड़कर भी इन उसको को बना सकते हैं। इसके इलावा टमाटर, आलू, खीरा और नींबू का रस भी आंखों के आंखों के नीचे के काले धब्बे को हटाने में बहुत फायदेमंद होते हैं।
इसलिए आप किसी भी
नुस्खे को और असरदार बनाने के लिए इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।इस नुस्खे में मौजूद चंदन और आलू का रस हमारी स्किन के कालेपन को बहुत तेजी से कम करता है और साथ ही एलोवेरा और विटामिन हमारे आंखों के नीचे की स्किन को मोस्चुरिज करने के साथ-साथ चमक प्रदान करता हैं। दोस्तों आंखों के नीचे काले धब्बों को हटाने के लिए यह नुस्खा सबसे ज्यादा असरदार है और जब भी आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसका परिणाम पहली बार इस्तेमाल करने पर ही दिख जाएगा। इस नुस्खे को 5 से 6 बार करने पर आंखों पर मौजूद डार्क सर्कल पूरी तरह दूर हो जाते हैं अच्छे परिणाम के लिए इस नुस्खे को रात में इस्तेमाल करें और आंखों को धो लेने के बाद सोने से पहले बादाम के तेल से आंखों के चारों और मालिश करके सोये इस तरह से सोते हुए जब आपकी आँखे आराम कर रही होती हैं तो इसका असर दुगना हो जाता है और फिर सुबह तक आप देखेंगे कि आप की आंखों पर मौजूद काले धब्बे लगभग हट ही गए हैं।
दोस्तों इस टॉपिक में बताए गए सारे नुस्खों में से अगर आप कुछ सामग्री नहीं मिल पाती है तो आप उन समग्री को छोड़कर भी इन उसको को बना सकते हैं। इसके इलावा टमाटर, आलू, खीरा और नींबू का रस भी आंखों के आंखों के नीचे के काले धब्बे को हटाने में बहुत फायदेमंद होते हैं।
आँवले का जूस पीने से भी कम करे डार्क सर्कल
इसके इलावा रोजाना आंवले के जूस का सेवन करें और दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। यह हमारे शरीर में टॉक्सिन की मात्रा को बढ़ने से रोकता है जिससे हमारे चेहरे का रंग साफ होता है और स्किन पर मौजूद दाग धब्बे भी तेजी से कम होने लगते हैं। इसके इलावा धुप से आंखों को बचाने के लिए हमेशा आंखों को ससंगेलासिस से कवर कर के रखें और साथ ही अपने जीवन में कम से कम स्ट्रेस लें और टेंशन फ्री रहने की कोशिश करें। क्योंकि टेंशन ही ऐसी चीज होते हैं जो सारे किए गए इलाज चाहे वह डॉक्टर के द्वारा लिए गए हो या घरेलू नुस्खे से किए गए हो उन्हें पूरी तरह बेअसर करती है। इसी के साथ उम्मीद करते हैं की आज का टॉपिक बहुत ही कारगर सिद्ध हो धन्यवाद।
रात भर में डार्क सर्कल्स, काले घेरे हटाने के 3 अचूक घरेलु नुस्खे
Reviewed by Tarun Baveja
on
April 01, 2019
Rating:

No comments: