नमस्कार दोस्तों
हर उम्र के इंसान की यह चाहत होती है कि उसके बाल हमेशा सुंदर घने और काले बने रहें। पर हमारी कुछ लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो पाता है। इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा कुछ ऐसे नुस्खे जो आपके बालों को सुंदरता को बरकरार रखने और बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे तेज or असरदार इलाज है।
सबसे पहले यह बताना चाहूंगा कि वालों के बहुत tarah ki प्रॉब्लम होती हैं जैसे की बालों का गिरना, गंजापन, बालों का पतला होना, दो मुंहे बाल होना, बालो में डेंड्रफ यानी की रुसी, बालों का पकना यानी कि सफेद होना इस तरह की अनेक बालो से रिलेटेड समस्याएं हमें हो जाती है जिसमें बालों का गिरना और डैंड्रफ यानी प्रमुख है। आजकल हर दूसरा व्यक्ति यह प्रॉब्लम फेस कर रहा है। दोस्तों अक्सर यह देखा गया है कि लोगों के बाल चाहे फिर वो लड़का हो या लड़की हो बहुत ही कम उम्र में झड़ना शुरु हो जाते हैं। इस कारण समय से पहले ही उन लोगों में गंजापन आने लगता है। इस तरह की समस्या के लिए सबसे ज्यादा कॉमन बीमारी है। इसमें यह तक संभावना होती है कि आपकी बाल पूरी तरह गायब हो जाते हैं। इसके इलावा डेंड्रफ होता है। स्कल्प की स्किन यानी की चमड़ी निकलती रहती है। बालो को रूखा और कमजोर बनाता है।
इसलिए दोस्तों आज जो नुस्खा आपके सामने हैं। वह बहुत ही जल्दी और असर दिखाने वाला नुस्खा है जिस दिन से आप उसका इस्तमाल शुरू करेंगे। उससे अगले ही महीने आपके चमत्कारी प्रणाम प्राप्त होंगे।
आंवला पाउडर, भृंगराज पाउडर और
दोस्तों सबसे पहले कुछ खाने वाले नुस्खों के बारे में क्योकि बालो की समस्या को रोकने के लिए सबसे पहले अंदरुनी रुप से इलाज करना आवश्यक है। इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले जरूर होगी आंवले पाउडर की। आंवला हमेशा से हमारे बालों से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए सबसे असरदार औषधि है। यह हमारे बालों को मजबूत करता है। आंवले का पाउडर आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर से मिल जाएगा या फिर पतंजलि के स्टोर पर मिल जाएगा। इसके इलावा ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। इसके बाद हमें जरूरत होगी भृंगराज पाउडर की। भृंगराज पाउडर बहुत ही पुराने समय से इस्तेमाल किए जाने वाली एक आयुर्वेदिक औषधि है। भृंगराज का पाउडर भी आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर पर मिल जाएगा। इसके बाद हमें जरूरत होगी काले तिल के पाउडर की। काला तिल मदद करता है हमारे बालों को काला और घना बनाए रखने में। यह किसी भी राशन की दुकान पर मिल जाएगा या फिर किसी डिपार्टमेंट स्टोर पर मिल जाएगा। अगर आपको इसका पाउडर नहीं मिलता to इसे साबुत खरीद कर इसका पाउडर घर पर बना सकते हैं। हमें इन तीन चीजों को बराबर मात्रा में लेना है और मिक्स करना है इसके बाद यह चूरन तैयार हो जाएगा। इसका सेवन हमें रोज एक चम्मच करना है चाहे तो आप इसे खाने के बाद पानी भी पी सकते हैं। बालों का झड़ना, बालों का पकना ,रूखे बालों के लिए यह सबसे कारगर इलाज है। अगर आप इसका रोज एक चम्मच सेवन करते हैं तो 1 महीने में आपके बाल हमेशा के लिए झड़ना बंद हो जाएंगे और नए बाल उगने शुरू हो जाएंगे।
इसके अलावा आप रोज एक कच्चा आंवला खा सकते हैं। अगर आप इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता तो आप इसमें चाकू से कट लगाकर इसे काट कर रात भर नमक के पानी में भिगोकर रखें और फिर सुबह खाली पेट इसे खाएं ऐसा करने से इसका स्वाद अच्छा हो जाता है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आंवले का जूस भी पी सकते हैं। चाहे तो मार्केट में आंवले का जूस खरीद सकते हैं या फिर आंवले का जूस घर पर बना सकते हैं। आंवले का जूस बनाने के लिए आप आंवले को काटकर उसके बीज को अलग कर लें उसके बाद ही उसी तरह हम दूसरे फलों का जूस बनाते हैं। ग्राइंडर में पानी डालकर इसे चला दे उसके बाद उसे छान लें और एक गिलास जूस में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें। अगर आप चाहें तो इस जूस को अधिक मात्रा में बनाकर रख भी सकते हैं। दोस्तों अगर आप इस खाने वाले नुस्खे के इस्तमाल रोजाना करते हैं तो एक से डेढ़ महीने के अंदर ही बालों का झड़ना बालों का पकना और कमजोर वालों की समस्या में काफी फायदा मिलेगा।
अगला नुस्खा है बालों की बाहर से केयर करना। इस नुस्खे को बनाने के लिए आवश्यकता है आंवला पाउडर, दही, लोहे के बर्तन की। चाहे तो आप कडाई का इस्तमाल कर सकते हैं या फिर कोई दूसरा बर्तन भी ले सकते हैं। लोहे के बर्तन में आपको 50 ग्राम आंवले का पाउडर उसमें एक लीटर पानी मिक्स करके इसे रात भर गलने के लिए छोड़ देना हे और फिर सुबह बर्तन में धीमी आंच पर पकाना है। इसे हमें तब तक पकाना है जब तक कि यह गाडा ना हो जाये। जब यह गाडा हो जाता है तो इस ठंडा करके इसमें दही मिक्स करना है इस तरह से इसका एक पेस्ट तैयार हो जाएगा।
इस पेस्ट को हमें अपने बालों के ऊपर अच्छी तरह लगाना है ठीक उसी तरह जिस तरह मेहंदी लगाते हैं 30 मिनट तक लगा रहने देना है फिर हमें इसे नॉर्मल पानी से धोना है। इस नुस्खे की मदद से हमारे बालों में मौजूद डस्ट साफ होती है। यह डैंड्रफ को खत्म करने के लिए सबसे अच्छा इलाज है और साथ ही हमारे वालों को काला और सॉफ्ट बनाता है ।
इसके बाद अगला नुस्खा वह है सफेद बालों के लिए इसके लिए हमें सौ ग्राम आंवले के पाउडर में सौ ग्राम काले तिल के पाउडर को मिक्स करना हैं और फिर जिसमें हमें 10 ग्राम मेहंदी मिलनी है। मेहंदी हमें कम मिलानी है इसलिए इसकी मात्रा कम 10 ग्राम ही ले रहे हैं। इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसका एक पेस्ट तैयार करना इस पेस्ट कर जिन लोगो को सफ़ेद वालों की समस्या है। वह लोग रोज नहाने से पहले 25 मिनट्स तक बालों में लगाकर छोड़ दे। उसके बाद स्नान करले। दोस्तों अगर आप इस नुस्खे का रोज नहाने से पहले इस्तमाल करते हैं तो इससे पके हुए बाल एक महीने में 80% काले हो जाएंगे। यह नुस्खा सफेद बालों के लिए सबसे कारगर इलाज है और यह बहुत ही चमत्कारी कमाल का असर दिखाता है।
इसके बाद अंत में जो नुस्खा है वह कमजोर बालों और बालों के झड़ने के लिए सबसे रामबाण इलाज है। यह पूरी तरह उड़ चुके बालो को उगाने के लिए भी बहुत असरदार है। यह नुस्खा रामदेव बाबा का है इसके लिए आपको चाहिए नारियल के तेल और ततैये के छतते की। यह छत्ता देखने में मिट्टी के छतते की तरह दिखता है। अगर आप इस छाते को पीसकर इसे नारियल के तेल में गर्म करना है ऐसा करने से यह उसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाएगा और उसके बाद आप इस तेल से अपने सर में उस जगह पर अच्छी तरह मसाज करें जहां से बाल झड़ रहे हैं या फिर बिल्कुल ही कम हो गए हैं। दोस्तों यह तेल बहुत ताकतवर है। इसकी मदद से हमारे बाल बहुत मजबूत होते हैं और झड़ चुके बाल भी वापिस आ जाते हैं बालों को झड़ने के रोकने और नए बाल उगाने का सबसे असरदार नुस्खा है।
हर उम्र के इंसान की यह चाहत होती है कि उसके बाल हमेशा सुंदर घने और काले बने रहें। पर हमारी कुछ लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो पाता है। इसलिए आज मैं आपको बताऊंगा कुछ ऐसे नुस्खे जो आपके बालों को सुंदरता को बरकरार रखने और बालों से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए सबसे तेज or असरदार इलाज है।
सबसे पहले यह बताना चाहूंगा कि वालों के बहुत tarah ki प्रॉब्लम होती हैं जैसे की बालों का गिरना, गंजापन, बालों का पतला होना, दो मुंहे बाल होना, बालो में डेंड्रफ यानी की रुसी, बालों का पकना यानी कि सफेद होना इस तरह की अनेक बालो से रिलेटेड समस्याएं हमें हो जाती है जिसमें बालों का गिरना और डैंड्रफ यानी प्रमुख है। आजकल हर दूसरा व्यक्ति यह प्रॉब्लम फेस कर रहा है। दोस्तों अक्सर यह देखा गया है कि लोगों के बाल चाहे फिर वो लड़का हो या लड़की हो बहुत ही कम उम्र में झड़ना शुरु हो जाते हैं। इस कारण समय से पहले ही उन लोगों में गंजापन आने लगता है। इस तरह की समस्या के लिए सबसे ज्यादा कॉमन बीमारी है। इसमें यह तक संभावना होती है कि आपकी बाल पूरी तरह गायब हो जाते हैं। इसके इलावा डेंड्रफ होता है। स्कल्प की स्किन यानी की चमड़ी निकलती रहती है। बालो को रूखा और कमजोर बनाता है।
इसलिए दोस्तों आज जो नुस्खा आपके सामने हैं। वह बहुत ही जल्दी और असर दिखाने वाला नुस्खा है जिस दिन से आप उसका इस्तमाल शुरू करेंगे। उससे अगले ही महीने आपके चमत्कारी प्रणाम प्राप्त होंगे।
आंवला पाउडर, भृंगराज पाउडर और
दोस्तों सबसे पहले कुछ खाने वाले नुस्खों के बारे में क्योकि बालो की समस्या को रोकने के लिए सबसे पहले अंदरुनी रुप से इलाज करना आवश्यक है। इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले जरूर होगी आंवले पाउडर की। आंवला हमेशा से हमारे बालों से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए सबसे असरदार औषधि है। यह हमारे बालों को मजबूत करता है। आंवले का पाउडर आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर से मिल जाएगा या फिर पतंजलि के स्टोर पर मिल जाएगा। इसके इलावा ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। इसके बाद हमें जरूरत होगी भृंगराज पाउडर की। भृंगराज पाउडर बहुत ही पुराने समय से इस्तेमाल किए जाने वाली एक आयुर्वेदिक औषधि है। भृंगराज का पाउडर भी आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर पर मिल जाएगा। इसके बाद हमें जरूरत होगी काले तिल के पाउडर की। काला तिल मदद करता है हमारे बालों को काला और घना बनाए रखने में। यह किसी भी राशन की दुकान पर मिल जाएगा या फिर किसी डिपार्टमेंट स्टोर पर मिल जाएगा। अगर आपको इसका पाउडर नहीं मिलता to इसे साबुत खरीद कर इसका पाउडर घर पर बना सकते हैं। हमें इन तीन चीजों को बराबर मात्रा में लेना है और मिक्स करना है इसके बाद यह चूरन तैयार हो जाएगा। इसका सेवन हमें रोज एक चम्मच करना है चाहे तो आप इसे खाने के बाद पानी भी पी सकते हैं। बालों का झड़ना, बालों का पकना ,रूखे बालों के लिए यह सबसे कारगर इलाज है। अगर आप इसका रोज एक चम्मच सेवन करते हैं तो 1 महीने में आपके बाल हमेशा के लिए झड़ना बंद हो जाएंगे और नए बाल उगने शुरू हो जाएंगे।
इसके अलावा आप रोज एक कच्चा आंवला खा सकते हैं। अगर आप इसका स्वाद अच्छा नहीं लगता तो आप इसमें चाकू से कट लगाकर इसे काट कर रात भर नमक के पानी में भिगोकर रखें और फिर सुबह खाली पेट इसे खाएं ऐसा करने से इसका स्वाद अच्छा हो जाता है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आंवले का जूस भी पी सकते हैं। चाहे तो मार्केट में आंवले का जूस खरीद सकते हैं या फिर आंवले का जूस घर पर बना सकते हैं। आंवले का जूस बनाने के लिए आप आंवले को काटकर उसके बीज को अलग कर लें उसके बाद ही उसी तरह हम दूसरे फलों का जूस बनाते हैं। ग्राइंडर में पानी डालकर इसे चला दे उसके बाद उसे छान लें और एक गिलास जूस में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें। अगर आप चाहें तो इस जूस को अधिक मात्रा में बनाकर रख भी सकते हैं। दोस्तों अगर आप इस खाने वाले नुस्खे के इस्तमाल रोजाना करते हैं तो एक से डेढ़ महीने के अंदर ही बालों का झड़ना बालों का पकना और कमजोर वालों की समस्या में काफी फायदा मिलेगा।
अगला नुस्खा है बालों की बाहर से केयर करना। इस नुस्खे को बनाने के लिए आवश्यकता है आंवला पाउडर, दही, लोहे के बर्तन की। चाहे तो आप कडाई का इस्तमाल कर सकते हैं या फिर कोई दूसरा बर्तन भी ले सकते हैं। लोहे के बर्तन में आपको 50 ग्राम आंवले का पाउडर उसमें एक लीटर पानी मिक्स करके इसे रात भर गलने के लिए छोड़ देना हे और फिर सुबह बर्तन में धीमी आंच पर पकाना है। इसे हमें तब तक पकाना है जब तक कि यह गाडा ना हो जाये। जब यह गाडा हो जाता है तो इस ठंडा करके इसमें दही मिक्स करना है इस तरह से इसका एक पेस्ट तैयार हो जाएगा।
इस पेस्ट को हमें अपने बालों के ऊपर अच्छी तरह लगाना है ठीक उसी तरह जिस तरह मेहंदी लगाते हैं 30 मिनट तक लगा रहने देना है फिर हमें इसे नॉर्मल पानी से धोना है। इस नुस्खे की मदद से हमारे बालों में मौजूद डस्ट साफ होती है। यह डैंड्रफ को खत्म करने के लिए सबसे अच्छा इलाज है और साथ ही हमारे वालों को काला और सॉफ्ट बनाता है ।
इसके बाद अगला नुस्खा वह है सफेद बालों के लिए इसके लिए हमें सौ ग्राम आंवले के पाउडर में सौ ग्राम काले तिल के पाउडर को मिक्स करना हैं और फिर जिसमें हमें 10 ग्राम मेहंदी मिलनी है। मेहंदी हमें कम मिलानी है इसलिए इसकी मात्रा कम 10 ग्राम ही ले रहे हैं। इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करके इसका एक पेस्ट तैयार करना इस पेस्ट कर जिन लोगो को सफ़ेद वालों की समस्या है। वह लोग रोज नहाने से पहले 25 मिनट्स तक बालों में लगाकर छोड़ दे। उसके बाद स्नान करले। दोस्तों अगर आप इस नुस्खे का रोज नहाने से पहले इस्तमाल करते हैं तो इससे पके हुए बाल एक महीने में 80% काले हो जाएंगे। यह नुस्खा सफेद बालों के लिए सबसे कारगर इलाज है और यह बहुत ही चमत्कारी कमाल का असर दिखाता है।
इसके बाद अंत में जो नुस्खा है वह कमजोर बालों और बालों के झड़ने के लिए सबसे रामबाण इलाज है। यह पूरी तरह उड़ चुके बालो को उगाने के लिए भी बहुत असरदार है। यह नुस्खा रामदेव बाबा का है इसके लिए आपको चाहिए नारियल के तेल और ततैये के छतते की। यह छत्ता देखने में मिट्टी के छतते की तरह दिखता है। अगर आप इस छाते को पीसकर इसे नारियल के तेल में गर्म करना है ऐसा करने से यह उसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाएगा और उसके बाद आप इस तेल से अपने सर में उस जगह पर अच्छी तरह मसाज करें जहां से बाल झड़ रहे हैं या फिर बिल्कुल ही कम हो गए हैं। दोस्तों यह तेल बहुत ताकतवर है। इसकी मदद से हमारे बाल बहुत मजबूत होते हैं और झड़ चुके बाल भी वापिस आ जाते हैं बालों को झड़ने के रोकने और नए बाल उगाने का सबसे असरदार नुस्खा है।
बालों का झड़ना रोकने और नए बाल उगाने के घरेलू उपाय
Reviewed by Tarun Baveja
on
March 31, 2019
Rating:

No comments: