gomutra ke fayde / असंख्य रोगों का इलाज है ये महाऔषधि
दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपको गोमूत्र अर्क के फायदे के बारे में बताएंगे। आप अगले ही दिन से गोमूत्र अर्क पीना शुरू कर देंगे
gomutra ke fayde सबसे पहले हम बात करते हैं गोमूत्र अर्क के बारे में कि यह क्या होता है। दोस्तों गाय के शरीर से सीधा सीधा निकला हुआ मूत्र तो गोमूत्र कहलाता है। लेकिन वह अर्थ नहीं है। बहुत सारे लोग उसी को अर्क समझ बैठते हैं। अर्क गोमूत्र को वाष्पीकरण करके बनाया जाता है। और वाष्पीकरण हुए गोमूत्र अर्क का जब हम दो से चार चम्मच रोज सेवन करते हैं तो शरीर में जमा सारा कचरा बाहर आने लगता है तथा सभी बीमारियों का नाश होने लगता है।
गोमूत्र का प्रयोग वैदिक काल से रोगों के इलाज के लिए किया जाता रहा है। यह शरीर को शुद्ध करता है। गोमूत्र अर्क का प्रयोग बहुत से रोगों में होता है जैसे कि सामान्य दुर्बलता मोटापा पेट रोग त्वचा रोग मधुमेह खांसी अस्थमा आत के कीड़े गठिया का रोग जोड़ों का दर्द और असंख्य बीमारियों में गोमूत्र अर्क का इस्तेमाल किया जाता है ।
अब जानते हैं की अर्क का प्रयोग कैसे करना है। रोज सुबह खाली पेट दो से चार चम्मच गोमूत्र और एक और उतनी ही मात्रा में पानी उसमें मिलाएं और सुबह के समय सेवन करें। दोस्तों और लगातार इस प्रकार सेवन से शरीर में जमा टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और बॉडी डीटॉक्सिफाई हो जाती है। यह खून में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करता है। मोटापा कम करता है। यह हमारे शरीर में मौजूद तीनों दोषों बात पित कफ का नाश करता है।
gomutra ke fayde sugar me शुगर की समस्या
जिनको शुगर की समस्या है यह रक्त में बड़े हुए ग्लूकोज को कम करता है साथ ही महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया की समस्या या सफेद पानी की समस्या को भी दूर करता है। हाई बीपी या लो बीपी दोनों को खत्म करता है।
एंटीऑक्सीडेंट है गोमूत्र
यह एंटीऑक्सीडेंट है एंटी ऑक्सीडेंट होने के कारण यह कोशिकाओं की रक्षा करता है और रक्त में अतिरिक्त चीनी के संचय का विरोध करता है।
मूत्र संबंधी रोग, पेट के रोग, पथरी की समस्या, खून की कमी, अपच, लिवर समस्या , गठिया
दोस्तों यह अर्क मूत्र संबंधी रोग, पेट के रोग, पथरी की समस्या, खून की कमी, अपच, लिवर समस्या , गठिया और अन्य पुरानी बीमारियों के इलाज में ही कारगर है । इसलिए आप इसका सेवन जरूर कीजिए। गोमूत्र अर्क आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर या पतंजलि स्टोर मिल जाएगा और अगर आप गोमूत्र अर्क ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं तो यह अमेज़न या पतंजलि के ऑनलाइन स्टोर पर भी मिल जाएगा।
48 बीमारियां ऐसी है जो केवल गाय के मूत्र के सेवन करने से दूर हो जाती हैं।
48 बीमारियां ऐसी है जो केवल गाय के मूत्र के सेवन करने से दूर हो जाती हैं। ट्यूबरक्लोसिस डायबिटीज आर्थराइटिस ऐसी खतरनाक 48 बीमारियां गोमूत्र पीने से जड़ से ठीक हो जाती हैं। अब आप बोलेंगे कैसे पीना है आधा कप गोमूत्र सुबह-सुबह खाली पेट पीना है। तीन चार महीने लगातार पीने से सारी बीमारियां खत्म हो जाती हैं।
gomutra ke fayde पैरों की एड़ियों में क्रैक्स
अगर पैरों की एड़ियों में क्रैक्स पड़ जाते हैं तो गाय के मूत्र की मालिश रात को करें तीन-चार दिन तक लगातार करें तो यह एड़ियों के क्रैक्स ठीक हो जाते हैं।
gomutra ke fayde खाज खुजली, दाद एक्जिमा
अगर खाज खुजली हो जाती है तो गोमूत्र की मालिश करने से खाज खुजली भी ठीक हो जाती है। दाद एक्जिमा होने पर उस पर मालिश करने पर भी दाद और एक्जिमा ठीक हो जाते हैं।
शराब की आदत छूट जाती है
आपको एक बहुत अच्छी बात बताते हैं कि जो लोग आधा कप गोमूत्र रोज पी सकते हैं। उनकी शराब की आदत छूट जाती है। क्योंकि गाय के मूत्र में भी सल्फर है। जो अल्कोहल की आदत को खत्म करने में बहुत अच्छा काम करता है।
gomutra ke fayde cancer me कैंसर ख़त्म करने में लाभदायक
कभी कभी आपने देखा होगा कि कुछ लोग गुटका बीड़ी तंबाकू बहुत खाते हैं। उनका मुंह खराब हो जाता है। कभी कभी फोड़ा भी हो जाता है। जिसको हम कैंसर की पहली स्टेज भी कहते हैं। अगर गाय के मूत्र का कुल्ला किया जाए तो वह फोड़ा भी ठीक हो जाता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप गुटका बीड़ी तंबाकू खाते रहें और गोमूत्र से ठीक करते रहे। आपको हमेशा के लिए गुटखा बीड़ी तंबाकू यह गंदे व्यसनों को छोड़ देना चाहिए। तो आप इस गोमूत्र का दवा के रूप में इस्तेमाल करो व्यसन को छोड़ने के रूप में इस्तेमाल करो । शरीर की बीमारियों को दूर करने में इस्तेमाल करो।
gomutra ke fayde un eye diseases आंखों की बीमारी
आंखों की एक बीमारी है जो कभी ठीक नहीं होती उसे रेटिनल डिटैचमेंट कहते हैं। अमेरिका में भी इलाज नहीं है उसका। एक बीमारी होती है ग्लूकोमा । बिना ऑपरेशन ठीक ही हो नहीं सकती। अगर रोगी व्यक्ति एक एक बूंद गोमूत्र की आंखों में डाले महीनों तक तो यह दोनों बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती है ।
gomutra ke fayde चश्मा उतरने में सहायक
जिन लोगों को चश्मे चढ़ गए हैं चश्मा उतारना है तो आंखों में डालो तो चश्मा उतर जाता है। सभी तरह की बीमारियां खत्म करता है आपका गाय का मूत्र।
गोमूत्र में 18 तरह की रसायनिक तत्व
गोमूत्र में 18 तरह की रसायनिक तत्व है। सल्फर कैलशियम मैग्निशियम मैग्नीज इस तरह के 18 रासायनिक तत्व है जो ईश्वर में हमें बिल्कुल फ्री में दिए हैं गोमूत्र के रूप में।
निष्कर्ष
अंत में आपसे यही कहना चाहेंगे की गाय ईश्वर का दिया हुआ वरदान है मनुष्यों के लिए। गाय के दूध से लेकर गोबर से लेकर मूत्र से लेकर घी तक यह सभी मनुष्य के लिए परम हितकर है।
gomutra ke fayde इसलिए आपसे इतना कहना चाहेंगे की गाय के इन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा मात्रा में कीजिए आपका स्वास्थ्य बना रहेगा आप रोगों से दूर रहेंगे और जो हमारी देसी गौमाता धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है वह फिर से माता के रूप में हमें स्नेह देती रहेगी।
gomutra ke fayde / असंख्य रोगों का इलाज है ये महाऔषधि
Reviewed by Tarun Baveja
on
December 22, 2018
Rating:

No comments: