haldi ke fayde / हल्दी के चमत्कारी फायदे, रसोई घर का ताज है हल्दी
हल्दी हमारी रसोई का अत्यंत महत्वपूर्ण और आवश्यक पदार्थ है। हमारी माताएं बहने निश्चित रूप से इसका बहुत समय से अपनी रसोई घर में प्रयोग कर रही है। हम ना जाने कितनी पीढ़ियों से इसका सेवन करते आ रहे हैं। हल्दी का सेवन भी भारतवर्ष की परंपरा है और हम भारतीयों की पूरे विश्व को देन है। haldi ke fayde आज हल्दी के रूप में निश्चित रूप से हम बहुत सारी सब्जियों में दैनिक मसा लो में इसका उपयोग करते हैं। यह भोजन और सब्जी का अंग ही नहीं है अपितु बहुत ही गुणकारी और दिव्य औषधि है।

haldi ke fayde हल्दी के अंदर घाव, फोड़े फुंसियों और इनफेक्शन को ठीक करने की क्षमता
हल्दी के अंदर घाव, फोड़े फुंसियों और इनफेक्शन को ठीक करने की क्षमता होती है। इसके अंदर जो टरमरिक ऑयल होता है उसी से ही घाव और फोड़े फुंसियां ठीक हो जाते हैं।
haldi ke fayde cancer me हल्दी एंटी कैंसररस
हल्दी के ऊपर बड़े-बड़े अनुसंधान हो रहे हैं। इसके अंदर करक्यूमिन नाम का जो पदार्थ होता है वो एंटी कैंसररस है। कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को ठीक करने के लिए हल्दी अत्यंत गुणकारी औषधि है।
haldi ke fayde हल्दी के अंदर प्राकृतिक स्टेरॉइड
आप जानकर के हैरान हो जाएंगे की हल्दी के अंदर प्राकृतिक स्टेरॉइड होता है। स्टेरॉयड एक ऐसा पदार्थ है जो औषधि की ताकत को कई गुना बढ़ा देता है। और आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि जो प्राकृतिक स्टेरॉइड होता है वह कभी शरीर को नुकसान नहीं देता अपितु शरीर को बहुत अधिक लाभ देता है। यदि एक आदमी 1 वर्ष में हल्दी के माध्यम से जितना प्राकृतिक स्टेरॉइड लेता है अगर उतना ही केमिकल स्टेरॉइड ले तो भयानक रूप से शरीर के अंदर बहुत सारे साइड इफेक्ट या रीएक्शंस हो सकते हैं।
हल्दी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती है
हल्दी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देती है। यह बात आज की मॉडर्न मेडिकल साइंस भी सिद्ध हो चुकी है।
haldi ke fayde cough cold me सर्दी जुकाम खांसी बलगम
सर्दी जुकाम खांसी बलगम मे कच्ची हल्दी को थोड़ा बंद करके लेने से लाभ होता है।
स्किन प्रॉब्लम्स में भी हल्दी अत्यंत गुणकारी है।
जिनको कहीं कट जाए कहीं चोट लग जाए उस स्थान पर हल्दी का पाउडर लगा देने मात्र से इन्फेक्शन नहीं होगा और घाव बहुत जल्दी भर जाएगा।
haldi ke fayde pain killer ke rup me हल्दी आपने बहुत अच्छा पेन किलर भी है
हल्दी आपने बहुत अच्छा पेन किलर भी है। कितनी भी भयानक दर्द हो रही हो यदि एक चम्मच हल्दी को दूध या गर्म पानी से ले लेते हैं। तो दर्द में आराम मिल जाता है।
haldi ke fayde skin problem meस्किन की प्रॉब्लम में भी हल्दी
स्किन की प्रॉब्लम में भी हल्दी का सेवन कर सकते हैं । त्वचा से संबंधित कोई भी विकार हो तो एक चम्मच हल्दी प्रातः काल खाली पेट पानी के साथ ले। इस प्रयोग से दाद खाज खुजली जैसे विकार तो दूर होंगे ही होंगे साथ ही रक्त विकार भी एवं गंभीर चर्म रोगों से भी बचा जा सकता है।
haldi ke fayde baay meआर्थराइटिस में हल्दी
जिनको आर्थराइटिस है हल्दी मेथी और सोंठ का पाउडर बनाकर एक-एक चम्मच सुबह शाम लेते हैं तो इससे किसी भी प्रकार की आर्थराइटिस दूर होती है।
अंदरूनी चोट और सूजन में लाभ
अंदरूनी चोट और सूजन है यदि शरीर में हल्दी के सेवन से लाभ मिलता है।
haldi ke fayde cancer or kidney ki problem me कैंसर और किडनी की समस्या में लाभ
जिनको किडनी की प्रॉब्लम है या कैंसर जैसी भयानक बीमारी है वह लोग भी यदि इस हल्दी का नियमित रूप से सेवन करें तो इन लोगों में भी लाभ होता है। हल्दी को सुबह शाम एक-एक चम्मच पानी के साथ लेना होता है तो इन रोगों में लाभ होता है।
दांतो के लिए भी गुणकारी
हल्दी दांतो के लिए भी पूर्ण रूप से गुणकारी है। हल्दी नमक और सरसों का तेल मिला कर कर यदि सुबह मसूड़ों पर मालिश की जाए तो मसूड़ों की सभी प्रकार के रोग दूर होते हैं दांत मजबूत होते हैं।
मुंह में से दुर्गंध से छुटकारा
जिनको मुंह में से दुर्गंध आता है गरम पानी में हल्दी और थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर यदि गरारे करेंगे तो मुख की दुर्गंध भी खत्म हो जाती है।
श्वास की बीमारी में हल्दी से लाभ
जिनको श्वास की बीमारी है वह हल्दी को भूनकर के उसके टुकड़े कर करके शहद के साथ चाटे । हल्दी को तवे पर भी बन सकते हैं। प्रयोग से सांस की बीमारी भी दूर होती है।
haldi ke fayde sugar me डायबिटीज और पेट की बीमारियों से बचाव
कच्ची हल्दी से डायबिटीज और पेट की बीमारियों से बचाव होता है ।
निष्कर्ष
दोस्तों एक बहुत जरूरी बात कि आजकल हल्दी में भी बहुत तरीके से मिलावट की जा रही है। haldi ke fayde हल्दी लेते समय बहुत ध्यान से अच्छे ब्रांड की हल्दी ही ले। आपको मिलावट का संदेह हो तो आप हल्दी की सूखी हुई गांठ बाजार से ले कर के खुद भी घर पर पी सकते हैं। या आप हल्दी को अपने घर पर भी यदि गमले वगैरह है या जमीन है तो उसमें भी लगा सकते हैं। इस तरह से आपको शुद्ध हल्दी मिल जाएगी।
haldi ke fayde / हल्दी के चमत्कारी फायदे, रसोई घर का ताज है हल्दी
Reviewed by Tarun Baveja
on
December 22, 2018
Rating:

No comments: