alovera ke fayde / एलोवेरा के अनगिनत फायदे जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे आप

 

alovera ke fayde / एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा को घृतकुमारी या ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है अमृत कुमारी का यह पौधा वास्तव में आयुर्वेद का एक वरदान है आज पूरे विश्व के अंदर हमारी कुछ आदत ऐसी है विदेशी दौड़ने लगते हैं तब हम जग जाते हैं alovera ke fayde आज एलोवेरा जेल के नाम पर मैं समझता हूं विदेश से एक 1000 से 15 सो रुपए लीटर एलोवेरा जेल हमारे देश में बिकता है और जो एलोवेरा लगाने वाला किसान है 45 रुपए प्रति किलो भी नहीं मिलता है तो यह घृतकुमारी ग्वारपाठा अपने घर में लगा सकते हैं अपने गमलों में लगा सकते हैं



alovera ke fayde

मित्रों, एलोवेरा के अनगिनत लाभ है हम सभी लाभों को नहीं बता सकते लेकिन हमने कोशिश की है  की आपको इसके महत्वपूर्ण लाभ जरूर बताएं 

alovera ke fayde chahre ke liye चेहरे पर झाइयां है पिंपल्स है या सन बर्न

जिनको चेहरे पर झाइयां है पिंपल्स है या सन बर्न जिनको होता है इससे त्वचा संबंधी विकार दूर होते हैं बिना किसी सौंदर्य
प्रसाधन के आप अपने चेहरे और पूरे शरीर को सुंदर बना सकते हैं कॉस्मेटिक की जगह आप इस जेल का प्रयोग करें और जिनको स्किन की प्रॉब्लम है त्वचा की कांति के लिए तवचा की सुंदरता के लिए इसका प्रयोग अनुभूत है

alovera ke fayde vaat rogo me आर्थराइटिस  

जिनको आर्थराइटिस है तू घृतकुमारी का गूदा इस समस्या से निजात दिला सकता है जोड़ों में धीरे-धीरे मालिश करें यदि समस्या गंभीर है तो सरसों का तेल मिलाकर प्रभावित जगह पर मालिश करें बहुत ही लाभकारी है आर्थराइटिस के लिए

alovera ke fayde sandhivaat me संधिवात में एलोवेरा का प्रयोग

इसका गूदा निकाल कर के थोड़ा गर्म करके इस गरम गूदे को रुई पर रखकर प्रभावित अंग पर बांध लें इस प्रयोग से संधिवात के दर्द में धीरे-धीरे आराम मिले लगेगा

alovera ke fayde jal jane par जल जाने पर

इसका एक और गुण है माताएं बहने रसोई घर में काम करती हैं और काम करते करते अगर अचानक उनका हाथ जल जाता है तेल के छींटे पड़ जाते हैं ऐसी स्थिति में घृतकुमारी का गूदा एक कारगर उपाय है जले हुए अंग पर तुरंत इसका गूदा लगाएं इस प्रयोग से जलन में तुरंत राहत मिलेगी छाला भी नहीं बनेगा ओर निशान भी नहीं रहेगा कितनी भी भयानक जलन हो इसका गूदा लगाकर रगड़ भी सकते हैं जले हुए स्थान पर तो तुरंत राहत मिलेगी

jalao hua nishan mitane par alovera ke fayde जला हुआ निशान

यदि पुराना जला हुआ है और पुराना जला हुआ निशान है ऐसी स्थिति भी होती है जलने के बाद स्किन बहुत हार्ड हो जाती है उस स्थिति में एलोवेरा जेल के साथ शहद को मिलाकर जले हुए स्थान पर लगा कर दो 3 घंटों के लिए छोड़ दें कुछ दिनों में त्वचा मुलायम होने शुरू हो जाएगी और खुजली जलन और दर्द की शिकायत भी कम हो जाएगी

alovera ke fayde pahcan shakti badane me पाचन शक्ति में बढ़ाने में लाभकारी  

घृतकुमारी के गुंदे की सब्जी बनाकर खाते हैं तो आपका डाइजेस्टिव सिस्टम हो जाता है लिवर की समस्या भी दूर हो जाती है यह घृतकुमारी लीवर के लिए बहुत ही गुणकारी औषधि है

alovera ke fayde liver ki problem me लिवर की प्रॉब्लम से राहत

तो लीवर जैसी भयानक किसी भी तरह की समस्या के लिए चाहे लीवर इंडलारजमेंट की प्रॉब्लम है चाहे वह जौंडिस की प्रॉब्लम है इनफेक्शन है स्वेलिंग इन लिवर में यह आपका ब्लू रोबिन बढ़ा हुआ है तो इसके सेवन से नार्मल हो जाता है

सब्जी के रूप में भी एलोवेरा को जरूर ले

तो मैं सभी से आग्रह करता हूं जितनी भी बुजुर्ग माताएं हैं कि सब्जी के रूप में भी एलोवेरा को जरूर ले अर्थराइटिस की प्रॉब्लम धीरे-धीरे खत्म हो जाती है अपनी सब्जी में एलोवेरा को स्थान जरूर दें आप घर पर आराम से लगा सकते हैं गमले में लगा सकते हैं नहीं तो किसान भाइयों से बाजार में से ले सकते हैं

यह कहीं भी नुकसानदायक नहीं है 

यह कहीं भी नुकसानदायक नहीं है सबसे बड़ी बात है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसका रिएक्शन भी नहीं है

शुगर डायबिटीज

जो शुगर डायबिटीज के पेशेंट हैं घृतकुमारी डायबिटीज में भी काम करता है जो शुगर के रोगी है उन लोगों के लिए भी यह बहुत ही रामबाण है

sugar me alovera ke fayde सर दर्द

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह सर दर्द में भी बहुत अच्छा काम करता है आप एलोवेरा जेल को माथे पर लेप कीजिए या जहां पर दर्द हो वहां पर लेप कीजिए यह उसमें भी बहुत लाभ करता है माइग्रेन के अंदर मेधा वटी बहुत ही कारगर है किसी भी तरीके से ब्रेन के अंदर आपको परेशानी है तो आप मेधा वटी ले सकते हैं और अगर माइग्रेन में भी आप करते हैं माथे पर और सर पर तो बहुत लाभ होगा

आंखों की रोशनी 

इसके सेवन से हमारे आंखों की रोशनी भी बढ़ती है

alovera ke fayde in gray of hair बाल सफेद होने पर लाभ

जिन लोगों के बाल सफेद हो गए हैं उन्हें प्रातकाल सिर्फ घृतकुमारी को का गूदा 15 से 20 ग्राम सुबह सेवन करना चाहिए नियमित रूप से सेवन करने से आपके बालों की सभी समस्याओं में लाभ मिलता है भृंगराज का पाउडर दही मुल्तानी मिट्टी और घृतकुमारी का गूदा इन सभी को कोर्ट कर पेस्ट बना लें इस पेस्ट का कुछ दिनों तक सर पर लेप करने से बालों का टूटना बंद होगा बाल घने काले स्वस्थ लगने शुरू हो जाएंगे केवल गूदे को सेवन से भी लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं

निष्कर्ष 

अंत मैं आपसे इतना ही कहना चाहेंगे alovera ke fayde कॉस्मेटिक का बाजार गुणों पर नहीं सुगंध पर आश्रित है यह बहुत विचित्र बात मैं आपको बताने जा रहा हूं जितना भी जो टोटल कॉस्मेटिक है जो मार्केट है बाजार सुगंध पर आधारित है घृतकुमारी अपना स्वाद है अपनी सुगंध है और घृतकुमारी का तो अपना गुण है इसका सीधा प्रयोग करिए किसी केमिकल रिएक्शन की आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है
alovera ke fayde / एलोवेरा के अनगिनत फायदे जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे आप alovera ke fayde / एलोवेरा के अनगिनत फायदे जानकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे आप Reviewed by Tarun Baveja on December 07, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.