The Kashmir Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार

फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स ने पांचवे दिन अपने बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन में और भी मुनाफा कमाया है. चौथे दिन 42 करोड़ की कमाई के बाद पांचवे दिन द कश्मीर फाइल्स ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर उम्दा कलेक्शन किया है.


द कश्मीर फाइल्स ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

पांचवे दिन सबसे ज्यादा कमाई
डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफ‍िस पर नॉन-स्टॉप आगे बढ़ती जा रही है. 11 मार्च से सिनेमाघरों में लगी इस फ‍िल्म को हाउसफुल शोज मिल रहे हैं. 3.55 करोड़ की ओपन‍िंग के बाद दूसरे दिन से द कश्मीर फाइल्स ने डबल डिजिट में कलेक्शन करना शुरू कर दिया. अब पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ के पार पहुंच चुका है. 

50 cr. के पार पहुंचा आंकड़ा 

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने लिखा- '#TheKashmirFiles बॉक्स ऑफ‍िस पर सुनामी की तरह है....Fantastic Trending, फुटफॉल्स, ऑक्यूपेंसी, नंबर्स सभी चीजों में इजाफा हो रहा है...पांचवा दिन बाक‍ी दिनों से और भी ज्यादा...ब्लॉकबस्टर...शुक्रवार 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़, रव‍िवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़, मंगलवार 18 करोड़, टोटल- 60.20 करोड़.'

द कश्मीर फाइल्स का यह आंकड़ा बेहद शानदार है. छोटे बजट की इस फ‍िल्म ने पांच दिनों में इतना बढ़‍िया कलेक्शन कर साब‍ित कर दिया क‍ि अच्छी कहानी आज भी पसंद की जाती है. फ‍िल्म का इतना जबरदस्त कलेक्शन वीकेंड के अलावा वीक डेज पर सरप्राइज‍िंग है. 

कई राज्यों में टैक्स-फ्री 

डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने फ‍िल्म में कश्मीरी पंड‍ितों पर हुए अत्याचार को बखूबी दिखाया है. फ‍िल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी अहम भूम‍िका में नजर आए. पब्ल‍िक से लेकर सेलेब्स तक, द कश्मीर फाइल्स की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कई राज्यों में फ‍िल्म को टैक्स-फ्री कर दिया गया है. फिल्म को पहले 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. यह संख्या दूसरी फ‍िल्मों के मुकाबले काफी कम है. लेक‍िन कम स्क्रीन्स के बावजूद द कश्मीर फाइल्स ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है.  
The Kashmir Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार The Kashmir Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार Reviewed by Tarun Baveja on March 16, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.