‘पूरा इकोसिस्टम फिल्म को बदनाम करने में लगा है’: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बोले PM मोदी, यूपी में टैक्स फ्री, जानिए अब तक की कमाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ़ की है। पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि इन दिनों आपने देखा होगा, ‘The Kashmir Files’ फिल्म की चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमेशा ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ के झंडे लेकर घूमते थे, वो पूरी तरह बौखला बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म का तथ्यों के आधार पर, कला के आधार पर, उसकी विवेचन करने की बजाए उसकी बदनामी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पूरा का पूरा इकोसिस्टम कोई सत्य उजागर करने का साहस करे तो उसके साथ ऐसा ही करता है। उन्होंने कहा कि इस सत्य को वो लोग न तो समझने के लिए ही तैयार हैं और न ही वो चाहते हैं कि दुनिया इसे देखे। पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार का षड्यंत्र पिछले कुछ दिनों से चल रहा है, ऐसे में विषय है कि सच्चाई को सही स्वरूप में देश के सामने लाना। उन्होंने कहा कि हर विषय के कई पहलू होते हैं और जिसे लगता है कि इसमें सच नहीं दिखाया गया, वो दूसरी फिल्म बनाए।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने जब मेहनत कर के फिल्म बनाई है और सच्चाई को सामने ला रहा है तो उसे बदनाम करने में पूरी इकोसिस्टम लग गई है। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इससे पहले हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और त्रिपुरा में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है। अन्य राज्यों में भी इसके लिए माँग जारी है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की बात करें तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 4 दिनों में दुनिया भर में 47.85 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। भारत में फिल्म की नेट कमाई 42.20 करोड़ रुपए रही है। इसने सोमवार (14 मार्च, 2022) को 15.05 करोड़ रुपए की नेट कमाई की, जो इसके रविवार के कलेक्शन के लगभग बराबर ही है। पिछली बड़ी फिल्मों ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ के सोमवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस इससे कम रहे थे।
‘पूरा इकोसिस्टम फिल्म को बदनाम करने में लगा है’: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बोले PM मोदी, यूपी में टैक्स फ्री, जानिए अब तक की कमाई
Reviewed by Tarun Baveja
on
March 15, 2022
Rating:
Reviewed by Tarun Baveja
on
March 15, 2022
Rating:
No comments: