The Kashmir Files की सफलता पर Kangana Ranaut ने लगाई बाॅलीवुड की क्लास, कहा ‘चमचे सदमे में हैं’

बाॅलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने रविवार सुबह The Kashmir Files की प्रशंसा में सोशल मीडिया पर एक बड़ा सा नोट शेयर किया. इस नोट में उन्होंने बाॅलीवुड पर आरोप लगाया कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री ने चुप्पी साध ली है. उन्होंने यह भी कहा कि कई बाॅलीवुड सेलिब्रिटिज फिल्म की सफलता से सदमे में चले गए हैं.



कंगना ने लाॅन्ग नोट में बाॅलीवुड की लगाई क्लास
रविवार को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म के बारे में एक लंबा नोट शेयर किया था. इन नोट में उन्होंने लिखा, “कृपया फिल्म इंडस्ट्री में द कश्मीर फाइल्स को लेकर पिन ड्रॉप साइलेंस पर ध्यान दें. इसका कटेंट ही नहीं बल्कि इसका बिजनेस भी जबरदस्त है. अगर इसके इन्वेस्टमेंट और प्रोफिट पर एक केस स्टडी किया जाए तो यह साल की सबसे सफल और लाभदायक फिल्म साबित होगी.


इस फिल्म ने कई मिथकों को भी तोड़ दिया कि थिएटर में बड़े बजट की इवेंट फिल्म या महामारी के बाद VFX वाली फिल्में ही चलेगी. यह सभी मिथकों तोड़कर ऑडिएंस को थिएटर्स में वापस ला रहा है. मल्टीप्लेक्स में 6 बजे के शो हाउसफुल हैं, यह अविश्वसनीय है !!!”

कहा चमचे सदमे हैं
इसके आगे कंगना ने तंज कसते हुए बाॅलीवुड को Bullydawood का नाम दिया और लिखा, “Bullydawood और उनके चमचे सदमे में चले गए हैं. एक भी शब्द नहीं. सारी दुनिया देख रही हैं इनको लेकिन फिर भी एक भी शब्द नहीं. उनका समय समाप्त हो चुका है.”

दो दिनों में की बम्पर कमाई
आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स इस शुक्रवार 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडिएंस का काफी अच्छा रेसपोंस है. फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ के साथ शानदार ओपनिंग की.

वहीं इसके मुकाबले दूसरे दिन 139 प्रतिशत ग्रोथ के साथ बाॅक्स ऑफिस पर 8.5 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म दो दिनों में 12 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है. जबकि फिल्म को कुल 700 स्क्रीन्स ही मिल पाई थी. वहीं दूसरी फिल्मों 3000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.
The Kashmir Files की सफलता पर Kangana Ranaut ने लगाई बाॅलीवुड की क्लास, कहा ‘चमचे सदमे में हैं’ The Kashmir Files की सफलता पर Kangana Ranaut ने लगाई बाॅलीवुड की क्लास, कहा ‘चमचे सदमे में हैं’ Reviewed by Tarun Baveja on March 14, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.