The Kashmir Files: प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद सियासत और भी ज्यादा गरमा गई है. खैर सियासत में तो आरोप प्रत्यारोप बहुत आम है लेकिन इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
The Kashmir Files: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' अपने ट्रेलर रिलीज़ होने के वक्त से ही विवादों में घिरी हुई है. एक बहुत बड़ा तबका इस फिल्म की सपोर्ट में खड़ा हुआ है तो वहीं कुछ लोग कहानी के तथ्यों से छेड़छाड़ समेत कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इस फिल्म की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तारीफ की है. उन्होंने कहा,"कश्मीर की जिस हकीकत को दबाने की कोशिश की गई वो इस फिल्म में दिखाया गया है."
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद सियासत और भी ज्यादा गरमा गई है. खैर सियासत में तो आरोप प्रत्यारोप बहुत आम है लेकिन इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल इस फिल्म पर कंगना रनौत और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स ने तो अपनी राये रख दी है लेकिन सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, रोहित शेट्टी, अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सैफ अली खान जैसे नामवर चेहरों ने इस पर कुछ नहीं बोला.
विवेक अग्निहोत्री की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाने का दावा किया जा रहा है. फिल्म में दिखाया जा रहा है कि किस तरह कश्मीर में पंडितों पर जुल्म हुआ है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के कत्लेआम की कहानी को दिखाया गया है. विवादों में आने के बाद फिल्म को जबरदस्त पब्लिसिटी हासिल हुई और इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ रहा है.
11 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म को लोग बड़ी तादाद में देख रहे हैं. महज़ 5 दिनों में इस यह फिल्म 50 से 60 करोड़ पहुंच गई है. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती के अलावा दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी वगैरह अहम किरदारों में नज़र आ रहें हैं.
The Kashmir Files: सलमान, शाहरुख, सैफ, अजय, रणवीर, दीपिका और करण जौहर पर उठे बड़े सवाल
Reviewed by Tarun Baveja
on
March 16, 2022
Rating:

No comments: