English बोलने के 5 महत्वपूर्ण नियम
इंग्लिश भले ही एक विदेशी भाषा हो लेकिन तरक्की के लिए बहुत से दरवाजे तभी खुलते हैं जब आप इसे अच्छे से बोल पाते हैं। कड़वा है लेकिन सच है। दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे पांच rules बताने वाला हूं जिन्हें यदि आप आजमाएंगे तो आपका इंग्लिश बोलने का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाएगा और आप कुछ ही दिनों में इस भाषा में अपनी अच्छी पकड़ बनाकर बिना किसी परेशानी के आसानी से धाराप्रवाह इंग्लिश बोल पाएंगे। तो इसीलिए इस article को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
Rule number 1.
दोस्तों एक बच्चा बचपन में अपनी मातृभाषा कैसे सीखता है? वह सबसे पहले सुनता है। फिर एक-एक शब्द करके बोलना शुरू करता है। फिर 2 शब्दों को जोड़कर कुछ बोलने लगता है और साथ ही साथ कुछ पूरे वाक्य जो आम बोलचाल में बोले जाते हैं उन्हें भी सुनकर बोलने लगता है बिना किसी grammar rule के जाने वह काफी हद तक स्कूल जाने से पहले बहुत कुछ बोलना सीख जाता है। फिर वह लिखना शुरू करता है। फिर बारी आती है grammar की। लेकिन विश्व भर के स्कूलों में जब कोई विदेशी भाषा सिखाई जाती है तो उसमें बोलना सबसे बाद में आता है। यही कारण है कि बहुत से लोग शब्दों और grammar का अच्छा ज्ञान होने के बावजूद ठीक से अंग्रेजी भाषा नहीं बोल पाते। कुछ तो इसी ग्रामर में उलझ कर रह जाते हैं तो इसीलिए यदि आपको धाराप्रवाह इंग्लिश बोलनी है तो आपको आज से ही बोलना होगा। जितने शब्द, जितनी भी अंग्रेजी आपको आती है उसे use करना होगा। यह इंतजार मत कीजिए की perfect होने के बाद शुरू करूंगा क्योंकि परफेक्ट तभी हो पाएंगे जब आप शुरू करेंगे।
Rule number 2.
दोस्तों, किसी भी भाषा को सीखने का सबसे कारगर तरीका है कि आप उस भाषा को सुने और कॉपी करें। वैसे ही जैसे एक एक बच्चा कॉपी करता है। यदि आप इंग्लिश का कोई प्रोग्राम या मूवी देख रहे हैं तो बोलने वाले को हूबहू कॉपी करने की कोशिश करें। वैसे ही जैसे अभिनेता अपने अभिनय में जान डालने के लिए उस किरदार के एक-एक हाव-भाव और अंदाज को कॉपी करता है। और उसमें खो जाता है वैसे ही आप भी बोलने वाले के हाव भाव, उसके शब्दों के चुनाव, उसके बोलने के अंदाज, आवाज में उतार-चढ़ाव सभी चीजों को कॉपी करने की कोशिश करें, एक बेस्ट एक्टर की तरह। यकीन मानिए ऐसा करने से आपका इंग्लिश सीखना आपके लिए एक गेम बन जाएगा। जब कोई चीज एक गेम बन जाती है तो यह brain थकता नहीं है ज्यादा active तरीके से उन चीजों को याद करने लगता है।Rule number 3.
दोस्तों, हो सकता है यह rule सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन यदि आपको इंग्लिश में exam पास करने हैं तो grammar पर ध्यान दें लेकिन यदि आपको धाराप्रवाह इंग्लिश बोलनी है तो grammar पर ध्यान देना बंद कर दें क्योंकि हमेशा grammatically correct इंग्लिश बोलने की कोशिश करेंगे तो आप कंफ्यूज रहेंगे और कंफ्यूज हो कर आप अच्छी इंग्लिश नहीं बोल सकते। क्या आप जानते हैं कि native इंग्लिश speakers में से अधिकतर लोगों को लगभग 20% से ज्यादा grammar rules का ज्ञान नहीं होता लेकिन फिर भी वही अच्छी इंग्लिश लिख, पढ़, बोल और समझ सकते हैं तो इसीलिए आप भी इंग्लिश बोलने के लिए हमेशा अपने दिमाग में, शब्दों को ग्रामर के साथ जोड़ जोड़ कर बोलने की आदत को बदल डालें और धाराप्रवाह बोलने के लिए यानी कि fluent english बोलने के लिए grammar से बेहतर है "rule number 4" को follow करें।Rule number 4.
दोस्तों, अंग्रेजी भाषा में अच्छा बोलने से पहले दिमाग में हिंदी से से इंग्लिश ट्रांसलेट करके बोलने की प्रैक्टिस करने की बजाय यदि आप अपना समय और एनर्जी इंग्लिश के phrases को याद करने में लगाएंगे तो कुछ ही हफ्तों की मेहनत से आप अपनी इंग्लिश में बहुत बड़ा सुधार महसूस करेंगे। एक बच्चा भी बचपन में सबसे पहले शब्द और phrases सीखता है। यह phrases ना केवल आपकी बातचीत करने में मदद करते हैं बल्कि इन phrases की मदद से आप बिना किसी grammar rule के बहुत से वाक्य बनाकर बातचीत को जारी रख सकते हैं। यदि आप हर रोज phrases की प्रैक्टिस करें तो कुछ ही समय में आप अपनी इंग्लिश में अच्छी इंप्रूवमेंट महसूस करेंगे और ऐसा कहा जाता है कि यदि आप 100 शब्द जानते हैं तो हो सकता है आप एक भी correct sentence ना बना पाए लेकिन यदि आप एक phrase जानते हैं तो आप सैकड़ों sentences बना सकते हैं और सोचिए यदि आपको 100 phrases आते होंगे तो आप कितने करेक्ट sentences बना पाएंगे और यदि आपको 1000 phrases आते होंगे तो समझिए आप एक fluent english speaker बन गए।Rule number 5.
दोस्तों, आप reading करेंगे तो आपकी reading अच्छी होगी। आप सुनेंगे तो आपकी listening अच्छी होगी और यदि आप बोलेंगे तभी आपकी speaking अच्छी होगी इसीलिए यदि आपका लक्ष्य इंग्लिश को अच्छे से बोलना है तो अपनी जुबान से इंग्लिश के शब्द निकालने जरूरी हैं। इसके लिए सबसे जरूरी और सबसे कारगर तरीका है एक book ले और उसके एक से दो पेज जल्दी-जल्दी पढ़ें, जितना जल्दी पढ़ सकते हैं। ऐसा 3 बार करें। हर बार अपनी पहले की speed से भी ज्यादा तेजी से पढ़ने की कोशिश करें और ऐसा आप हर रोज 10 से 15 मिनट के लिए करें। ऐसा करने से आपकी जुबान पर, इंग्लिश के शब्दों पर धीरे-धीरे अच्छी पकड़ बनने लगेगी और आपमें इंग्लिश शब्दों के उच्चारण को लेकर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। दोस्तों speaking English एक प्रैक्टिकल skill है जो प्रैक्टिकली practice करने से ही आएगा। बिलकुल वैसे ही जैसे गिटार सीखने के लिए या किसी स्पोर्ट्स में परफेक्ट होने के लिए निरंतर अभ्यास जरूरी है। वैसे ही इंग्लिश बोलने के लिए इसका बोलने का अभ्यास सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके अभ्यास के लिए यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करें जो native English speaker हो और जो गलतियां करने पर आपको correct भी कर सके तो आप जल्दी ही आप इस पर अच्छी पकड़ बना पाएंगे।धन्यवाद।

No comments: