ये है 5 गजब के पतंजलि products

पांच गजब के पतंजलि प्रोडक्टस, जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए। अब इससे पहले; कि हम पतंजलि प्रोडक्टस के बारे में बात करें, मैं ये क्लियर कर देना चाहता हूं; कि ये article पतंजलि द्वारा स्पॉन्सर्ड नहीं है, ना ही मेरा उनसे कुछ लेना देना है। मैं एक ग्राहक हूं, जो आप ही की तरह जेनुइन और वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट्स खरीदना चाहता है।
दोस्तों.. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड एक भारतीय कंजूमर वुड्स कंपनी है। जिसने भारत की एफएमसीजी मार्केट में जैसे धूम ही मचा दी। ये भारत की सबसे तेजी से ग्रो होने वाली एफएमसीजी कंपनी है। जिसकी कुल कीमत 30 बिलियन से भी ज्यादा है। आयुर्वेदिक मेडिसिन से लेकर खाने की चीजें, कॉस्मेटिक्स और बाकी घर का सामान पतंजलि के 2500 से भी ज्यादा प्रोडक्ट आज मार्केट में है। इन सभी प्रोडक्टस में से मैंने कुछ 5 प्रोडक्टस चुने हैं, जो मेरी राय में जेनुइन रोज काम आने वाले और सस्ते भी हैं। 

शुरू करते हैं, नंबर 5 से; जो है, पतंजलि का दिव्य गुलाबजल। गुलाबजल स्किन के लिए एक टॉनिक का काम करता है। ये चेहरे में छुपी गंदगी और ऑयल को निकाल बाहर करता है और झुरिया भी कम करता है। मगर सवाल, तो यह है; कि पतंजलि गुलाब जल ही क्यों? डाबर गुलाबरी क्यों नहीं; जो की ज्यादा पॉपुलर और ट्रस्टेड प्रोडक्ट है, तो इसका जवाब छुपा है। इनके इनग्रीडियंटस में। पतंजलि गुलाब जल के 10ml में मिलेगा, आपको 10ml गुलाब जल। मतलब हर बूंद में आपको 100% गुलाब जल मिल रहा है और कुछ भी नहीं। जबकि ऐसा डाबर गुलाबरी में नहीं है। अगर आप इसके इनग्रीडियंटस चेक करें, तो इसमें गुलाब जल के अलावा डाला गया है, प्रोपिलीन ग्लाइकोल। प्रोपिलीन ग्लाइकोल एक अल्कोहल है; जो आपकी स्किन पर अगर रोज-रोज लगाया जाए, तो उसको सीरियसली डैमेज कर सकता है। इनग्रीडिएंटस के अलावा 120ml डाबर गुलाबरी आपको पड़ेगा ₹45 का। जबकि पतंजलि दिव्य गुलाबजल उतनी ही क्वांटिटी पड़ेगी, सिर्फ ₹28 की। इसलिए दोस्तों पतंजलि गुलाब जल ही यूज़ करें, जो आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाएं, नुकसान न पहुंचाएं। 

नंबर चार पर है, पतंजलि की शुद्ध शिलाजीत। शिलाजीत एक मोटा चिपचिपा तार जैसा पदार्थ है; जो कि मोस्टली पहाड़ों में ही पाया जाता है। आयुर्वेद की मानें, तो शुद्ध शिलाजीत में 85 से भी ज्यादा मिनिरलस आयनिक फॉर्म में मिलते हैं। शुशवृत सविंदा में वर्णित है; कि शिलाजीत इतनी ताकतवर है, कि अगर उसको सही ढंग से लिया जाए तो वो मानव शरीर के सभी रोगों को ठीक कर सकती हैं। ये इम्यूनिटी टेस्टोस्टेरोन और सेंक्स पावर को बढ़ाती है। पतंजलि की शुद्ध शिलाजीत एक जेनुइन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, जो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए। 20 ग्राम पतंजलि शुद्ध शिलाजीत आपको पड़ेगी ₹94 की। शायद, आपको थोड़ी महंगी लगे, मगर इसके फायदे ही इसको कीमती बनाते हैं। सिर्फ एक या दो बूंद दूध में मिलाकर रात को सोने से आधे घंटे पहले पिए। 

नंबर 3 पर है ,पतंजलि का वर्जिन कोकोनट ऑयल। जब बीजों से तेल को बिना किसी केमिकल या हिट के सिर्फ मशीनों के द्वारा दबाकर ही निकाला जाए, तो ऐसे तेलो को वर्जिन या कच्ची घानी कहा जाता है। अब क्योंकि, नारियल का तेल हाई टेंपरेचर पर भी खराब नहीं होता। इसलिए वो सिर्फ कुकिंग के लिए नहीं, बल्कि डी-फ्राईन के लिए भी बहुत अच्छा है। हां..ये सही बात है, कि नारियल तेल में सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है। मगर ये एक स्पेशल टाइप का सैचुरेटेड फैट है, जिसको मीडियम चैन फैटी एसिडस् कहा जाता है। लॉन्ग चैन फैटी एसिडस् से अलग जो; कि मांस में पाए जाते हैं। मीडियम चैन फैटी एसिडस् बॉडी आराम से एबसोरब कर लेती है, और ये हार्ट हेल्दी भी है। आज 1500 से भी ज्यादा स्टडीज है, जिनके मुताबिक कोकोनट ऑयल दुनिया के सबसे हेल्दी फूड में से गिना गया है। पतंजलि का वर्जिन कोकोनट ऑयल 250ml जो कि शुद्ध है, कोई एडल्टरेशन नहीं है, आपको पड़ेगा ₹170 का। ये बाकी ब्रांड्स के मुकाबले काफी सस्ता है। और दोस्तों.. वर्जिन नारियल तेल सिर्फ खाने में ही हेल्दी नहीं, बल्कि इसको फेस मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, लिप बालम और मसाज के लिए भी यूज कर सकते हैं।

नंबर दो पर है, पतंजलि का अश्वगंधा चूर्ण। अश्वगंधा एक अनोखी जड़ी बूटी है; जो कि सदियों से ही आयुर्वेद की दवाइयों में यूज की जा रही है। इसके अनगिनत फायदे होने की वजह से आजकल ये सप्लीमेंड इंडस्ट्री में भी यूज की जाने लगी है। अश्वगंधा स्ट्रेस को कम करता है, एनर्जी बढ़ाता है और कंसंट्रेशन को इंप्रूव करता है। पतंजलि अश्वगंधा चूर्ण का आधे से एक चम्मच दूध में रात को सोने से पहले लेना बेस्ट है। इससे आपको नींद भी बहुत अच्छी आएगी। अब इससे पहले, कि मैं नंबर वन प्रोडक्ट रिवील करूं। मैं आपको बताना चाहता हूं, कि आप पतंजलि को ब्लाइंड्ली भी फॉलो ना करें। पतंजलि के काफी ऐसे प्रोडक्टस हैं, जो मेरी राय में बिल्कुल भी यूज़ नहीं करने चाहिए। बात करते हैं, कुछ ऐसे प्रोडक्टस की। जैसे पतंजलि का फेस वॉश, ये कोई आयुर्वेदिक मेडिसन नहीं है। जैसा कि इसके पैक पर लिखा है। इसमें बहुत हार्मफुल केमिकल डाले गए हैं। फिर पतंजलि का मिक्स फ्रूट जैम है। एक कमर्शियल प्रोडक्ट है, जिसमें भर-भर के चीनी डाली गई है। पतंजलि आटा नूडल्स भी कोई खास हेल्दी नहीं है। इसमें बहुत ऐपेटाइट्स हैं। पतंजलि का केश कांति तेल बिल्कुल प्योर नहीं है। इसमें सिंथेटिक कलर वगैरा डाले गए हैं, जो बालों को कमजोर करते हैं। इसलिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा; कि आप कभी भी कोई प्रोडक्ट खरीदने जाए, तो सबसे पहले उसके इनग्रीडिएंट्स चेक करें। 

चलिए हम बात करते हैं, नंबर वन प्रोडक्ट की, जो है, पतंजलि डिश बार। ये राख से बना हुआ बर्तन धोने का साबुन एक अलग ही प्रोडक्ट है, भारतीय मार्केट में। ना जाने कब से कब से ही हम भारतीय राख को ही घरों में बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि इसमें पोटेश भरपूर मात्रा में होता है। पतंजलि ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, कि ये साबुन एक 100% नेचुरल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है। इसमें कोई कलर, खुशबू या अन्य कोई फालतू केमिकल नहीं डाले हुए। दूसरी तरफ अगर हम इसे सबसे पॉपुलर विम बार के साथ कंपेयर करें, तो इसमें जरूर कुछ केमिकलस डाले गए है। इसके अलावा प्राइस में भी पतंजलि सस्ता है। 160 ग्राम विम बार आपको पड़ेगा ₹10 का, जबकि ₹10 में आपको 175 ग्राम पतंजलि  डिश वाश बार मिलेगा। अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से बताऊं, तो पतंजलि डिश वाश बार थोड़ा सा जल्दी घूल जाता है। लेकिन यही तो राख की पहचान है। निश्चित रूप से एक बढ़िया प्रोडक्ट बनाया है, पतंजलि ने। तो दोस्तों.. ये थे, पांच गजब के पतंजलि प्रोडक्टस। जो आप जरूर ट्राई करें। मैं कंफर्म करता हूं, कि मैं पतंजलि या अन्य ब्रांड के ना तो साथ हूं ना खिलाफ। मैं किसी भी प्रोडक्ट को उसके इनग्रीडिएंट्स के हिसाब से जज करता हूं।
ये है 5 गजब के पतंजलि products ये है 5 गजब के पतंजलि products Reviewed by Tarun Baveja on July 14, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.