सफलता पाने के लिए सीखे ये 3 सरल नियम

* कामयाब होने के 3 तरीके: नफरतों के शहर में चालाकियों के ढे़रे है। यहां वो लोग रहते हैं, जो तेरे मुंह पर तेरे हैं और मेरे मुंह पर मेरे हैं। और दुनिया भरी पड़ी है, ऐसे ही लोगों से और ऐसे लोगों से छुटकारा पाना, इस प्लेनेट पर तो संभव नहीं है; इसीलिए इस 4 दिन की जिंदगी को ऐसे ही लोगों के बीच में रहते हुए हंसी, ख़ुशी और सफलता पाते हुए बताना चाहते हो तो आपको अपनी जिंदगी में कुछ नियमों का पालन करना होगा और आज इस आर्टिकल में,  मैं आपको ऐसे ही 3 सरल से नियमों के बारे में बताऊंगा, जिनका पालन कर आप अपने जीवन को सफल और बेहतर बना सकते हैं और यह वो नियम है जिनका पालन वर्षों से कामयाब लोग अपनी जिंदगी में मजबूती से करते आ रहे हैं और आप भी इन नियमों का पालन कर अपने लक्ष्यों में कामयाबी के और नजदीक जा सकते हैं।

* नंबर 1: कम बोलिए। दोस्तों .. आचार्य चाणक्य का कहना था कि अपने लक्ष्यों और इरादों को जहां तक संभव हो सके, गुप्त रखो और लक्ष्यों की प्राप्ति तक उन पर खामोशी से काम करते रहो और ऐसा करके आचार्य चाणक्य अपने दुश्मनों को हमेशा उलझा कर रखते थे और सही समय आने पर उन्हें चौंका देते थे। शब्द- भाषा, हथियार भी है और कमजोरी भी। सही समय, सही जगह इनका सही इस्तेमाल परेशानियों से बचाता है और साथ ही साथ समय बहुत कीमती है और सीमित भी; इसीलिए हर किसी को अपने काम के बारे में, अपनी प्लानिंग के बारे में, अपनी अचीवमेंट के बारे में बताने में अपना समय नष्ट ना करें।

      खोखली बातें बनाने से बेहतर है कि लाइफ में कुछ ठोस कदम उठाकर पूरे फोकस के साथ अपनी पूरी शक्ति से खुद को अपने काम को परफेक्ट बनाने में लगाएं, यदि आप अपने काम में परफेक्ट है तो आपको किसी को भी बोलकर बताने की जरूरत नहीं है। आपका काम और आपके परिणाम स्वयं बोलेंगे और दुनिया में अपने कामों से बड़े-बड़े कमाल करने वाले सफल लोग, अक्सर यही करते हैं। वो बोलकर नहीं, करके दिखाने में विश्वास रखते हैं। अपना काम खामोशी से करते हुए, जब आपकी कोई अचीवमेंट्स लोगों के सामने आती है तो लोगों के मन में ना केवल आपके प्रति सम्मान का भाव बढ़ता है, बल्कि आप आम लोगों से खास लोगों की श्रेणी में आ जाते हैं; इसीलिए आप अपने बारे में कम बोलिए और आपके काम को आपके लिए बोलने दीजिए।

* नंबर 2: अच्छे श्रोता बने। किसी ने कहा है कि हर एक को सुनो और हर एक से सीखो; क्योंकि हर एक कोई सब कुछ नहीं जानता, लेकिन हर एक कुछ ना कुछ जरूर जानता है। अगर आपको सुनने की आदत नहीं है तो आप कुछ सीख नहीं सकते और अगर आप सीखेंगे ही नहीं तो आप अपने जीवन में तरक्की भी नहीं कर सकते। आपको दूसरों को ध्यान से सुनने की आदत को डालना चाहिए। दुनिया में सभी सफल लोग एक अच्छे लिस्नर होते हैं। वो बोलने से ज्यादा दूसरों को सुनने में इंटरेस्ट रखते हैं और उनकी यह आदत ही उनकी सफलता के आधार स्तंभों में से एक मुख्य स्तंभ है। जीवन लक्ष्य को पाने और अपने संकल्प को पूरा करने का एक मुख्य मंत्र है, दूसरों को ध्यान से सुनो। बिल्कुल वैसे ही जैसे एक बच्चा ध्यान मग्न होकर कोई कहानी सुनता है, फिर भले ही वो कहानी सफलता की हो या असफलता की; क्योंकि सफलता की कहानी आप को सिखाती है कि क्या करना है और असफलता की कहानी आपको सिखाती है कि क्या नहीं करना है।

* नंबर 3: भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें। दुनिया की सबसे खतरनाक नदी है, इंसान की भावनांए। जिसमें अक्सर लोग बह जाते हैं और डूब जाते हैं। लेकिन कामयाब लोग कभी-भी भावनाओं में बहते नहीं। वे अपनी भावनाओं को नियंत्रित रूप से व्यक्त करने की कला को अच्छे से निभाना जानते हैं। दोस्तों.. जीवन के पल-पल बदलते परिस्थितियों में कभी खुशी तो कभी गम, कभी सफलता तो कभी असफलता, कभी दुख तो कभी सुख। हर इंसान की जिंदगी का एक हिस्सा है और इन सभी परिस्थितियों पर किसी का नियंत्रण नहीं है। लेकिन किसी भी परिस्थिति में आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रख सकते हैं और यदि आप ऐसा कर पाए तो समझिए कि जीवन की 50% जंग आपने जीत ली।

      अक्सर भावना में बहकर आप अपने बारे में ऐसा बहुत कुछ बता जाते हैं कि जो बाद में आपके दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं और तब आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होता कि काश, मैंने अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखा होता; इसीलिए किसी भी परिस्थिति में ज्यादा भावुक मत बनिए, बल्कि अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रख भावनात्मक रूप से मजबूत बनिए। ताकि कोई उनका फायदा आपके खिलाफ ना उठा सके।

      दोस्तों.. अंत में केवल इतना कहना चाहूंगा कि आपने अपने जीवन में जो भी लक्ष्य चुने हैं, वैसे ही लक्ष्य को पाने में सफल और असफल लोगों को बड़ी ही बारीकी से और ध्यान से स्टडी करें। आप जिन लोगों के जैसे जीवन जीना चाहते हैं, उन लोगों की लगन और मेहनत को हर रोज देखे और सुने और उनकी लगन, उनके जूनून को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें, तभी आपके सभी सपने सच हो पाएंगे और जो भी काम करो उसमें एक्सपर्ट बनो, एवरेज नहीं। यदि लाइफ में कुछ करना है तो बेस्ट बनो इसमें कम कुछ भी नहीं।
सफलता पाने के लिए सीखे ये 3 सरल नियम सफलता पाने के लिए सीखे ये 3 सरल नियम Reviewed by Tarun Baveja on July 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.