इन 10 बीमारियों में दूध नहीं पीना चाहिए

* दूध कब नहीं पीना चाहिए: दूध कौन सी बीमारियों में और कंडीशन में दूध ना पीना ही सेहत के लिए फायदेमंद है। जी हां..  कुछ ऐसी बीमारियां और रोग है,  जिनसे ग्रसित हो जाने पर दूध पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक होता है।  तो आइए  शुरू करते हैं,  उन बीमारियों के विषय में कि कब  कौन सी बीमारी और किस अवस्था में दूध नहीं पीना चाहिए।

* नंबर 1: जब आपको नया नया बुखार आया हो। जी हां.. आपको उस समय दूध नहीं पीना चाहिए। सभी तरह के नए-नए बुखारो में दूध पीना आपके बुखार को और भी बिगाड़ देगा। वो सभी तरीके के बुखार, जैसे- मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड, वायरल फीवर, किसी भी तरह का आपको फीवर हुआ है तब दूध नहीं पीना चाहिए। बहुत बार हॉस्पिटल में दूध दिया जाता है, पीने के लिए या उस दूध से बनी चाय या दूध से बनी खीर दी जाती है। आपको बुखार है तो तब दूध या दूध से बनी हुई जो भी चीजें हैं। दूध की कोई मिठाई है या दूध की चाय है, ये सारी चीजें आपको नहीं लेनी चाहिए।

* नंबर 2: पाचन तंत्र कमजोर होने की स्थिति में।  जिन लोगों का पाचन तंत्र बिगड़ा हुआ है। खाना खाने के बाद तुरंत लैट्रिन जाते हैं, खाना हजम ही नहीं होता है। ऐसी बीमारियों में दूध ना पीना ज्यादा फायदेमंद है। जिन लोगों का खाना हजम ही नहीं होता। सुबह का किया हुआ खाना  लम्बे समय तक वैसा का वैसा ही पड़ा रहता है। ऐसे लोगों को पाचन से संबंधी बहुत सी तकलीफे है, जिनका खाना पचने की बजाय पड़े-पड़े सढ़ता रहता है। ऐसे रोगों में भी दूध नहीं पीना चाहिए।

* नंबर 3: चर्म रोग होने पर। अगर आपको चर्म रोग हैं या आप स्किन की बीमारियों से आप परेशान है। वो चाहे फिर किसी भी तरह का चर्म रोग हो। तब आपको दूध नहीं पीना चाहिए; क्योंकि ज्यादातर जो चर्म रोग हैं, वो कफ के कारण होते हैं। जब-जब आपके शरीर में कफ और बिगड़ेगा, तब-तब आपके शरीर में चर्म रोग होगा और दूध हमारे शरीर में और कफ को बिगड़ता है। तो आपको किसी भी तरह का स्किन इंफेक्शन है। स्किन डिसऑर्डर है, तब आपको दूध नहीं पीना चाहिए।

* नंबर 4: शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द होने पर। बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो जोड़ों के दर्द में दूध में घी या हल्दी डालकर पी लेते हैं। फिर भी ध्यान रखिए.. आयुर्वेद में ऐसा आया है कि दर्द की अवस्था में शूल में, रोग में अगर आपकी बॉडी में पेन है, तब आपको दूध नहीं लेना चाहिए। इस बात का ध्यान रखिए।

* नंबर 5: कफ होने पर। आप को कफ की कोई भी बीमारी है, जैसे कि सर्दी खांसी, आलस बहुत आना, पेट की चर्बी बढ़ी हुई है, मोटापा है, हाइपो थायराइड,  शरीर में गांठे हैं, ब्लॉकेज है लीवर में या फिर हार्ट में या ब्रेन में कहीं आपको ब्लॉकेज है, बहुत ज्यादा आलस आता है, बहुत नींद आती है, बहुत ठंडी लगती है ऐसे आपको कफ के कोई भी रोग है या डायबिटीज है। उस समय पर दूध पीना आपके लिए अच्छा नहीं है। इन सभी बीमारियों में आपको दूध नुकसान करेगा।

      जिन लोगों को बहुत खांसी आती है और उसके साथ बहुत कफ भी गिरता है। चेस्ट में बहुत कफ इकठ्ठा हो गया है। ब्रोनचाइटीस, अस्थमा, निमोनिया ऐसी जो बीमारी है तब दूध नहीं पीना चाहिए। जिन्हें लूस मोशन हुआ है या फिर जिनको बार-बार मोशन के लिए जाना पड़ता है। लैट्रिंन जिन्हें बहुत होती है। मेडिकल शब्द में जिसे 'डायरिया' कहते हैं। अगर वो तकलीफ है, तब उस अवस्था में दूध नहीं पीना चाहिए; क्योंकि बार-बार लूज मोशन होना आयुर्वेद में मंन्द अग्नि का रोग कहां गया है। अगर आपको लूज मोशन हो रहा है, जुलाब हो रहा है बार-बार, ऐसा समय पर दूध पीना वो आपकी और बीमारी को बढ़ा देगा। 

      आयुर्वेद के अनुसार दूध उन लोगों को बिल्कुल भी मत दीजिए, जिन्हें क्रीमी की तकलीफ है जिनके पेट में या शरीर में कहीं भी कीड़े हैं, उन्हें नहीं दीजिए। आयुर्वेद में 20 तरह से ज्यादा के क्रीमी बोले हैं, जो कि खासकर बहुत ज्यादा मीठा खाने वाले या बच्चों में पाए जाते हैं। जिन्हें भी क्रीमी की तकलीफ है, शरीर में कीड़े हैं। ऐसी अवस्था में दूध बिल्कुल भी यूज़ नहीं करना चाहिए; क्योंकि आयुर्वेद में दूध को 'क्रीमी वर्धक' कहा है, कीड़े बताने वाला कहा गया है। और आप भी देखिए दूध बहुत जल्दी खराब हो जाता है। दूध पीने से और क्रीमी की बढ़ोतरी होती है, इसलिए इन सभी अवस्थाएं जो कही गई है। कफ के रोग है और अतिसार ऐसी जो बीमारी बताई गई या फिर क्रीमी है। ऐसी अवस्था में वो चाहे बच्चों को हो, बड़ों को हो या बूढ़ों को हो उन लोगों को दूध यूज़ नहीं करना चाहिए।

       तो इन बीमारियों में दूध या दूध की जो चाय हैं या दूध की जो खीर है।इन सबसे थोड़ा बच कर रहना चाहिए तो आपकी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी।
इन 10 बीमारियों में दूध नहीं पीना चाहिए इन 10 बीमारियों में दूध नहीं पीना चाहिए Reviewed by Tarun Baveja on July 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.