इन 10 लोगों को कोई सलाह नहीं देनी चाहिए
1. नशेड़ी
नशेड़ी को सीख देने का कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि वह नशे में ही होता है। नशे में उसे कोई बात समझ में नहीं आती।
2. पागल
पागल को भी सीख देने का कोई लाभ नहीं है। इसमें ज्यादा बताने की कोई जरूरत नहीं है। आप जानते ही हैं।
3. क्रोधी
क्रोधी व्यक्ति का दिमाग उसके कंट्रोल में नहीं रहता। उसका दिमाग क्रोध के कंट्रोल में रहता है। इसलिए जब तक उसका क्रोध शांत ना हो जाए उससे बात करने का कोई लाभ नहीं है।
4. लापरवाह
लापरवाह व्यक्ति को आप कितनी अच्छी सलाह दे ले लेकिन लापरवाही उसकी नस नस में घुस चुकी होती है। आपकी सलाम आने के बावजूद भी वह लापरवाही करता रहेगा।
5. भूखा व्यक्ति
भूखे व्यक्ति को कुछ नहीं सूझता। उसको सिर्फ खाना सूझता है। इसलिए जब तक वह भूखा है उसका ध्यान खाने पर रहेगा इसलिए उसे कोई सलाह ना दें।
6. कामी
काम व्यक्ति काम में अंधा होता है। वह काम में इस कदर अंधा होता है कि उसको सही गलत की कोई पहचान नहीं होती उसको अपनी वासना ही सर्वप्रथम दिखाई देती है।
7. भयभीत
डरे हुए व्यक्ति के मन पर डर छाया होता है। पहले उसके डर को शांत करें। उसको आत्मविश्वास प्रदान करें तभी उसको जाकर सलाह दें।
8. थका हुआ
थके हुए हुए व्यक्ति को नींद ही प्यारी होती है। अगर आप उसे सलाह देंगे तो वह उसे सुनने की वजह सो रहा होगा। आपकी सारी सलाह बेकार जाएगी।
9. जल्दबाजी करने वाला
धैर्य दुनिया का आठवां अजूबा है। धैर्य सफलता का प्रमुख अंग है। जल्दबाजी करने वाला व्यक्ति आपकी सलाह लेने के बावजूद भी जल्दबाजी ही करेगा।
10. लालची या लोभी
लालची या लोभी व्यक्ति को तो वैसे भी कभी सही सलाह नहीं देनी चाहिए क्योंकि लोभी व्यक्ति हमेशा स्वार्थी होता है वह किसी का भला नहीं करता इसलिए ऐसे व्यक्तियों को तो अच्छी सलाह देनी ही नहीं चाहिए।
इन 10 लोगों को कोई सलाह नहीं देनी चाहिए
Reviewed by Tarun Baveja
on
March 07, 2020
Rating:

No comments: