विद्यार्थियों के लिए topper बनने के लिए टिप्स

 

  

विद्यार्थियों के लिए topper बनने के लिए टिप्स

नमस्कार दोस्तों
टॉपर ना तो उस ऊपर वाले की फैक्ट्री में अलग से बनते हैं और ना ही आसमान से डारेक्ट टपकते हैं। वे यहीं पैदा होते हैं; वो तुम्हारे आसपास, तुम्हारे पड़ोस, तुम्हारे मोहल्ले, तुम्हारे शहर, तुम्हारी इसी धरती पर, तुम्हारी ही तरह। तुम भी बन सकते हो टॉपर; बस जरूरत है तो उन बातों की समझने की और अपनाने की जो टॉपरस को टॉपर बनाती हैं। अगर तुम भी टॉपर बनना चाहते हो। अगर तुम भी चाहते हो एक आम स्टूडेंट से खास स्टूडेंट बनना। अगर तुम भी चाहते हो कि आने वाला कल तुम्हारा हो। अगर तुम भी चाहते हो कि स्कूल या कॉलेज के कुछ खास अवसरों पर तुम्हें, तुम्हारे मम्मी पापा के सामने सम्मानित किया जाए। तो यह article पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि अगर तुमने इन बातों को अपने जीवन में ईमानदारी से अपनाया और निभाया तो तुम्हें एक टॉपर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता।

विद्यार्थियों के लिए topper बनने के लिए टिप्स


दोस्तों, सबसे पहले और जरूरी बात; जो ना केवल स्टूडेंट लाइफ में बल्कि तुम्हें अपनी पूरी जिंदगी में याद रखनी है कि जैसा तुम सोचते हो वैसे ही तुम बन जाते हो। इसलिए सबसे पहले खुद को एक एवरेज स्टूडेंट मानना बंद कर दो। क्योंकि खुद को जो मानोगे वहीं बन जाओगे। क्योंकि तुम्हारी बुद्धि और तुम्हारी कार्य क्षमता में तुम्हारा subconscious mind एक बहुत बड़ा role play करता है। बहुत से स्टूडेंट जो वास्तव में बहुत अच्छा कर सकते हैं। उनके मन में एक गलत धारणा बैठ जाती है या बैठा दी जाती है कि तुमसे ना हो पाएगा। अपनी इसी गलत धारणा के चलते वे खुद को खुद की क्षमताओ से भी कम आंकने लगते हैं। तुमको अपनी इसी गलत धारणा को तोड़ना है और खुद को यही कहना है कि मुझसे सब हो पाएगा। हर दिन खुद को यकीन दिलाओ कि तुम टॉपर हो और तुम्हें इस पोजीशन को बनाए रखना है।

खुद को अपने स्कूल कॉलेज में टॉपर की ट्रॉफी लेते हुए imagine करना है। महसूस करो, उन खुशी के आंसूओ को जो तुम्हें स्कूल या कॉलेज के स्टेज पर सम्मानित होता देख, तुम्हारी मम्मी पापा की आंखों में हल्के से छलक आयेंगे। खुद को यकीन दिलाओ कि तुम्हें पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है। हर सब्जेक्ट में तुम बहुत ही इंटरेस्ट रखते हो। हर किताब में लिखा सब कुछ तुम जानना चाहते हो और इस अभ्यास को आने वाले 30 दिनों तक सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले निरंतर और ईमानदारी से करते रहो। यकीन मानो इस अभियास से पॉजिटिव सोच और पढ़ने की इच्छा अपने आप बढ़ने लगेगी और पढ़ाई में मन भी लगने लगेगा।

लेकिन इस अभ्यास के साथ टॉपर बनने के लिए जरूरी है अनुशासन। क्योंकि केवल पॉजिटिव सोच और पढ़ने की इच्छा के साथ आज टॉपर बनने के लिए जरूरी है योग्यता और योग्य बनने के लिए जरूरी है स्वयं के लिए कुछ नियमों का निर्धारण और उनका पालन। जिसके लिए जरूरी है आत्मानुशासन यानी की discipline जो स्टूडेंट्स लाइफ में सफलता की चाबी है जिसमें स्वयं पर नियंत्रण रख तुम अपने जीवन के हर एग्जाम में टॉप कर सकते हो। discipline जीवन जीना मुश्किल जरूर है लेकिन अनुशासन का कष्ट तुमको पछतावे और मायूसी की पीड़ा से बचा सकता है। विश्व के ज्यादातर कामयाब लोग की कामयाबी का राज उनकी discipline life ही है।

सिर्फ नए-नए टाइम टेबल बनाने का कोई फायदा नहीं। अगर किसी टेबल में निश्चित किये इस टाइम को तुम निभा नहीं सकते।क्योंकि टाइम टेबल तब तक काम नहीं करता जब तक तुम अनुशासन और दृढ़ता से टाइम टेबल में लिखे समय पर अनुशासन से समय नहीं देते। सुबह 5:00 बजे उठने का अलार्म लगाने का कोई फायदा नहीं अगर आप उठते उठते 6:00 बजा देते हो। कल से PUBG नहीं खेलूंगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक टॉक और बाकी के सोशल मीडिया से दूर रहूंगा, कहने का कोई फायदा नहीं। यदि आज से अभी से उसे अपने से मोबाइल से हटा नहीं सकते। हर रोज 10 से 12 घंटे पढ़ने के संकल्प का कोई मतलब नहीं। यदि घंटों मोबाइल ही नहीं छोड़ पाते।

हां, लेकिन एक नियम ऐसा है जो तुम बड़े ही अनुशासन से निभाते हो। वो है स्टडी के दौरान हर 30 से 40 मिनट में एक ब्रेक का नियम। लेकिन 5 मिनट के इस ब्रेक में जब 5 मिनट के लिए मोबाइल उठाते हो। तो तुम्हारा 5 मिनट का मोबाइल ना जाने कैसे 5 से 15, 25 और 50 मिनट तक खा जाता है। तुम्हारे टाइम टेबल की धज्जियां उड़ा देता है। फिर तुम सोचते हो कि कोई बात नहीं; कल से केवल स्टडी। लेकिन वो कल कभी नहीं आता। क्योंकि तुम अनुशासित नहीं हो। ऐसे तुम कभी भी टॉपर नहीं बन पाओगे। अगर आज तुम कीमती समय को बिना अनुशासन के आराम से बिताओगे तो आने वाली जिंदगी में अपने टूटते सपनों के भारी बोझ को उठाओगे।

मत भूलो कि आज तुम्हारे अनुशासनहीनता और आराम परस्ती भविष्य में कष्ट पूर्ण जीवन का आधार बन सकती है। कहते हैं स्वर्ग में जाने के लिए मरना जरूरी है। उसी प्रकार जीवन में स्वर्ग बनाने के लिए अनुशासन से कुछ करना जरूरी है। या तो तुम खुद को अनुशासित करते हो या फिर ये काम दुनिया करती है। Choice
आपकी है। निरंतर अभ्यास में वो पावर है कि एक मूर्ख और अनपढ़ इंसान भी ज्ञानी बन सकता है। टॉपर बनने के लिए अनुशासन के साथ चाहिए निरंतरता। निरंतर प्रयास, निरंतर अभ्यास में इतनी पावर है कि एक मूर्ख अनपढ़ इंसान भी ज्ञानी बनकर 40 महान ग्रंथों की रचनाकर, मूर्ख कालिदास से महाकवि कालिदास बन सकता है। मत भूलो पत्थर पर गिरती पानी की बूंदे, पत्थर में भी सुराख करने की ताकत रखती हैं।

नियम से नियमित नियन्त्रता और अनुशासन के साथ खुद पर विश्वास रख, सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपनी पढ़ाई को पूरी ईमानदारी से करते रहोगे तो आपको दूसरे के नियमों पर चलने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। टॉप करने वालों में और तुम्हारी क्षमताओं में कोई बहुत बडा अंतर नहीं है। अगर कोई अंतर है तो इच्छा, अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास का। अंत में सिर्फ इतना ही। अभी भी समय है संभल जाओ। यहां हर कदम पर मुकाबला है और हर कोई तुम्हें हराने को तैयार है। केवल पढ़ाई ही वो दोस्त है जो दुनिया के हर मुकाबले में तुम्हारा सबसे बड़ा हथियार है। 
धन्यवाद।


विद्यार्थियों के लिए topper बनने के लिए टिप्स विद्यार्थियों के लिए topper बनने के लिए टिप्स Reviewed by Tarun Baveja on November 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.