टान्सिल्ज (Tonsils) का अचूक घरेलू उपचार
हल्दी (यवकूट अर्थात् थोड़ी कुटी हुई), सैंधा नमक, वायविडंग (थोड़ा कूटा हुआ) तीनों वस्तुएँ प्रत्येक दो-दो ग्राम (आधा-आधा चम्मच) लें और ५०० ग्राम पानी में पाँच मिनट औटाएँ। फिर कपड़े से छानकर सुहाते गर्म पानी में नित्य दो बार गरारे करें परन्तु रात में सोते समय अवश्य करें। एक सप्ताह में ही रोग जाता रहता है
विशेष
टांसिल्ज तथा गलगंड में गाजर का रस प्रतिदिन तीन-चार बजे दिन में १२५ ग्राम (एक छोटा गिलास) लगातार दो-तीन मास तक पीयें। यह कॉड लीवर आयल का अच्छा विकल्प है।
(२) टांसिल की सूजन में केवल गरम पानी (२०० ग्राम) में नमक (आधा चम्मच) डालकर गरारे करने से आराम आ जाता है। दिन में दो-तीन बार नमक के पानी के गरारे करें।
टान्सिल्ज (Tonsils) का अचूक घरेलू उपचार
Reviewed by Tarun Baveja
on
July 31, 2021
Rating:

No comments: