* अमीर और successful आदमी बनने के तरीके: ना स्किल पर, ना किस्मत पर, ना ही धन दौलत पर। सफलता अगर किसी पर डिपेंड करती है, तो वो सिर्फ और सिर्फ आपकी आदत पर। आपकी हैबिट्स पर। आपकी आदत ही आपकी जिन्दगी को बना सकती है या बिगाड़ सकती है। आपकी आदत आपकी कमियों पर पर्दा डाल सकती है और वही कुछ आदतें बंद कर सकती है, आपकी किस्मत के दरवाजे।
क्या यह सच नहीं कि क्लास में सबसे अव्वल आने वाला स्टूडेंट्स, सबसे ज्यादा होनार कभी नहीं होता। बल्कि उसकी आदत में पढ़ाई होती है, हार्ड वर्क करने की आदत होती है उसके अंदर। सच कहें.. आप कितने भी टैलेंटिड क्यों ना हो, कितने भी स्किल्ड क्यों ना हो। अगर आपकी आदतें खराब है तो आपको ऊपर उठाने की क्षमता खुद ऊपर वाला भी नहीं रखता और अगर आपकी आदतें अच्छी है तो आपको ऊपर उठने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।
* नंबर 1: टीवी देखना। जिस तरह से आप अपनी मसल्स को एक सीमा तक ही ट्रेंड कर सकते हैं, कुछ हद तक ही काम ले सकते हैं, उसी तरह आपका दिमाग भी एक हद तक ही काम कर सकता है। या तो आपकी कोई रियल लाइफ प्रॉब्लम सॉल्व करने में मदद कर सकता है या किसी मर्डर मिस्ट्री में खूनी कौन है, ये guess करने में आपकी हेल्प कर सकता है। आप क्या काम अपने दिमाग से कराना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर है। आपने कभी किसी अमीर आदमी को कहते हुए सुना है, कि मैं टीवी देखने में समय बताता हूं।
* नंबर 2: अनहेल्दी फूड हैबिट्स। इंसान जब तक सफल नहीं हो जाता, तब तक उसकी जिन्दगी खानाबदोश किसी बंजारे की तरह होती है। जहां जो मिला रास्ते में वही खा लिया, बस चलते रहना है जबकि मंजिल मिली तो है, नहीं । पर इस रास्ते में वो ये भूल जाता है कि शरीर को सफर तय करने के लिए भी फ्यूल लगता है, इंधन लगता है और इंधन किस क्वालिटी का डाला जा रहा है, शरीर में।
Unsuccessful लोग खानपान का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते। जिसके कारण कहीं तरह की घातक बीमारियां उनको हो जाती है और ऐसे लोगों का अंत भी बंजारे की जिन्दगी की तरह होता है। जो जिंदगी भर भटके तो सही, लेकिन कहीं पहुंच नहीं पाए। आप अपनी इन हैबिट्स पर ध्यान दीजिए, सही फ्यूल दीजिए शरीर को। ताकि वो आपके सपने के लक्ष्य तक पहुंचने में आपकी मदद कर पाए।
* नंबर 3: फालतू खरीदारी। गरीब लोग वो चीजे भी खरीद लेते हैं, जो उनके काम की नहीं होती और ऐसी बहुत सारी चीजें खरीद लेते हैं; जो सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए होती है और इसीलिए वो लाइफ में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते। और दूसरी तरफ अमीर आदमी वही चीजें खरीदता है, जिसकी उन्हें जरूरत होती है, किसी को दिखाने की नहीं।
* नंबर 4: लेट उठना। unsuccessful लोगों की आदत में ये आदत बेशुमार है, जिसमें ऐसे लोगों ने महारत हासिल कर ली है, जो unsuccessful है। दूसरी तरफ successful लोग जल्दी सोते हैं और जल्दी उठते हैं। आप लोग भी ट्राई जरूर कीजिए, कि सूर्य उदय होने से पहले, अपने बेड से उठ जाइए और फिर देखिए आपको जिंदगी में कितनी ज्यादा पॉजिटिविटी मिलती है।
* नंबर 5: दूसरों को ब्लेम करना। ऐसे लोग अपनी गलती नहीं मानते, भले ही वो गलत हो। वही successful आदमी अपनी गलती मान कर, अपनी गलती सुधारने की कोशिश करते हैं। इसमें कोई लाग लपेट नहीं है। अगर गलती है, तो उसे सीधे-सीधे सुधार लीजिए। आप बहस करते रह जाएंगे, तो रह जाएंगे।
* नंबर 6: पैसे सेव न करना। गरीब लोग पैसे नहीं बचाते उन्हें जिंदगी जीनी होती है, वो भी किंग स्टाइल। वो अपने सारे पैसे खर्च कर देते हैं, यही कारण होते हैं कि वो और ज्यादा गरीब होते जाते हैं। जबकि अमीर आदमी पैसे से पैसे बनाता है और पैसे बचा कर सही टाइम आने पर उन्हें इन्वेस्ट करता है, खर्च नहीं। अगर आप unsuccessful गरीब मानसिकता वाले इंसान हैं तो यह मान कर चलिए, आप खर्च करने पर विश्वास रखते हैं, इन्वेस्ट करने पर नहीं। खर्च करने की आदत बदल ले, वरना जहां है वहां से भी नीचे गिर जाएंगे।
* नंबर 7: successful लोग हमेशा successful लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं और आपस में नए आइडिया शेयर करके और आगे बढ़ते हैं। वही unsuccessful गरीब मानसिकता वाले लोगों successful लोगों से चिढ़ते हैं। अमीरों और अमीर को कोसते हैं और जिंदगी भर unsuccessful लोगों के बीच रहते हैं और सिर्फ दुखड़ा शेयर करते हैं, आईडियास नहीं।
* नंबर 8: unsuccessful लोग सोचते तो है, पर करते नहीं। ऐसे लोग केवल थिंकर्स होते हैं। जबकि successful लोग करने में ध्यान देते हैं। उनके दिमाग में जैसे ही कुछ आईडिया आता है, उस पर वो तुरंत काम करना स्टार्ट कर देते हैं और एक दिन बहुत ज्यादा सफल होकर निकलते हैं।
* नंबर 9: unsuccessful माइंड सेट वाले लोग रिक्स लेने से घबराते हैं, क्योंकि वो किसी भी समस्या से आमना सामना नहीं करना चाहते। उन्हें अपना कंम्फर्ट जोन इतना प्यारा होता है, कि वो कभी भी बदलाव को एक्सेप्ट नहीं कर पाते और जिंदगी भर unsuccessful बने रहते हैं।
क्या यह सच नहीं कि क्लास में सबसे अव्वल आने वाला स्टूडेंट्स, सबसे ज्यादा होनार कभी नहीं होता। बल्कि उसकी आदत में पढ़ाई होती है, हार्ड वर्क करने की आदत होती है उसके अंदर। सच कहें.. आप कितने भी टैलेंटिड क्यों ना हो, कितने भी स्किल्ड क्यों ना हो। अगर आपकी आदतें खराब है तो आपको ऊपर उठाने की क्षमता खुद ऊपर वाला भी नहीं रखता और अगर आपकी आदतें अच्छी है तो आपको ऊपर उठने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती।
आज हम आपको उन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे छुटकारा पाना कोई बड़ी बात नहीं है। अगर थोड़ा सा इंसान बनना चाहे तो। अगर आप इन आदतों में से कुछ आदतों के साथ भी जी रहे हैं, तो आप बहुत कुछ किस्मत पर छोड़ रहे हैं; जो आपकी असफलता का कारण बन सकता है। तो आइए शुरू करते हैं।
* नंबर 1: टीवी देखना। जिस तरह से आप अपनी मसल्स को एक सीमा तक ही ट्रेंड कर सकते हैं, कुछ हद तक ही काम ले सकते हैं, उसी तरह आपका दिमाग भी एक हद तक ही काम कर सकता है। या तो आपकी कोई रियल लाइफ प्रॉब्लम सॉल्व करने में मदद कर सकता है या किसी मर्डर मिस्ट्री में खूनी कौन है, ये guess करने में आपकी हेल्प कर सकता है। आप क्या काम अपने दिमाग से कराना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर है। आपने कभी किसी अमीर आदमी को कहते हुए सुना है, कि मैं टीवी देखने में समय बताता हूं।
कोई भी समझदार व्यक्ति अपना कीमती समय टीवी देखने में व्यर्थ नहीं करेगा। यह साइंटिफिकली प्रूव चुका है। आपके सोचने की ताकत आपके टीवी देखने से कम हो सकती है। अगर आप भी successful बनना चाहते हैं, तो टीवी देखना बंद कर दीजिए या फिर बहुत कम। क्योंकि आप ऐसी चीजें को देखने में टाइम वेस्ट क्यों करना चाहेगें, जिससे आपको कुछ सिखने को नहीं मिलेगा; इसलिए ऐसी चीजों पर टाइम वेस्ट करना आज से ही बंद कीजिए।
* नंबर 2: अनहेल्दी फूड हैबिट्स। इंसान जब तक सफल नहीं हो जाता, तब तक उसकी जिन्दगी खानाबदोश किसी बंजारे की तरह होती है। जहां जो मिला रास्ते में वही खा लिया, बस चलते रहना है जबकि मंजिल मिली तो है, नहीं । पर इस रास्ते में वो ये भूल जाता है कि शरीर को सफर तय करने के लिए भी फ्यूल लगता है, इंधन लगता है और इंधन किस क्वालिटी का डाला जा रहा है, शरीर में।
यह तय करता है कि आपकी शारीरिक क्षमता आज, कल और आने वाले कल में कितनी होगी; क्योंकि जितनी क्षमता होगी, वही तय करेगी कि आप कितना काम करेंगे और कितना करीब पहुंच जाएंगे, अपने सपनों के गोल तक। याद रखियें successful होने के लिए successful habit, successful लोगों की तरह माइंड सेट होना जरूरी है।
Unsuccessful लोग खानपान का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते। जिसके कारण कहीं तरह की घातक बीमारियां उनको हो जाती है और ऐसे लोगों का अंत भी बंजारे की जिन्दगी की तरह होता है। जो जिंदगी भर भटके तो सही, लेकिन कहीं पहुंच नहीं पाए। आप अपनी इन हैबिट्स पर ध्यान दीजिए, सही फ्यूल दीजिए शरीर को। ताकि वो आपके सपने के लक्ष्य तक पहुंचने में आपकी मदद कर पाए।
* नंबर 3: फालतू खरीदारी। गरीब लोग वो चीजे भी खरीद लेते हैं, जो उनके काम की नहीं होती और ऐसी बहुत सारी चीजें खरीद लेते हैं; जो सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए होती है और इसीलिए वो लाइफ में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते। और दूसरी तरफ अमीर आदमी वही चीजें खरीदता है, जिसकी उन्हें जरूरत होती है, किसी को दिखाने की नहीं।
* नंबर 4: लेट उठना। unsuccessful लोगों की आदत में ये आदत बेशुमार है, जिसमें ऐसे लोगों ने महारत हासिल कर ली है, जो unsuccessful है। दूसरी तरफ successful लोग जल्दी सोते हैं और जल्दी उठते हैं। आप लोग भी ट्राई जरूर कीजिए, कि सूर्य उदय होने से पहले, अपने बेड से उठ जाइए और फिर देखिए आपको जिंदगी में कितनी ज्यादा पॉजिटिविटी मिलती है।
* नंबर 5: दूसरों को ब्लेम करना। ऐसे लोग अपनी गलती नहीं मानते, भले ही वो गलत हो। वही successful आदमी अपनी गलती मान कर, अपनी गलती सुधारने की कोशिश करते हैं। इसमें कोई लाग लपेट नहीं है। अगर गलती है, तो उसे सीधे-सीधे सुधार लीजिए। आप बहस करते रह जाएंगे, तो रह जाएंगे।
सफल आदमी अपनी कमियों को ढूंढ कर उसमें काम करते हैं। unsuccessful लोगों का दिमाग ही ऐसा होता है। अगर कोई दूसरा बंदा जाकर उनकी गलतियों को बताएं तो वो उनके सामने कैसे भी चाहेंगे; कि सामने वाले को हराना है, उसे नीचे दिखाना है, कैसे उसे गलत ठहराए, हमारी कोई गलती नहीं है, इसी पर उनका पूरा कंसंट्रेशन रहता है। तो दूसरों को ब्लेम करना आज से ही बंद कर दें।
* नंबर 6: पैसे सेव न करना। गरीब लोग पैसे नहीं बचाते उन्हें जिंदगी जीनी होती है, वो भी किंग स्टाइल। वो अपने सारे पैसे खर्च कर देते हैं, यही कारण होते हैं कि वो और ज्यादा गरीब होते जाते हैं। जबकि अमीर आदमी पैसे से पैसे बनाता है और पैसे बचा कर सही टाइम आने पर उन्हें इन्वेस्ट करता है, खर्च नहीं। अगर आप unsuccessful गरीब मानसिकता वाले इंसान हैं तो यह मान कर चलिए, आप खर्च करने पर विश्वास रखते हैं, इन्वेस्ट करने पर नहीं। खर्च करने की आदत बदल ले, वरना जहां है वहां से भी नीचे गिर जाएंगे।
* नंबर 7: successful लोग हमेशा successful लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं और आपस में नए आइडिया शेयर करके और आगे बढ़ते हैं। वही unsuccessful गरीब मानसिकता वाले लोगों successful लोगों से चिढ़ते हैं। अमीरों और अमीर को कोसते हैं और जिंदगी भर unsuccessful लोगों के बीच रहते हैं और सिर्फ दुखड़ा शेयर करते हैं, आईडियास नहीं।
* नंबर 8: unsuccessful लोग सोचते तो है, पर करते नहीं। ऐसे लोग केवल थिंकर्स होते हैं। जबकि successful लोग करने में ध्यान देते हैं। उनके दिमाग में जैसे ही कुछ आईडिया आता है, उस पर वो तुरंत काम करना स्टार्ट कर देते हैं और एक दिन बहुत ज्यादा सफल होकर निकलते हैं।
* नंबर 9: unsuccessful माइंड सेट वाले लोग रिक्स लेने से घबराते हैं, क्योंकि वो किसी भी समस्या से आमना सामना नहीं करना चाहते। उन्हें अपना कंम्फर्ट जोन इतना प्यारा होता है, कि वो कभी भी बदलाव को एक्सेप्ट नहीं कर पाते और जिंदगी भर unsuccessful बने रहते हैं।
दोस्तों.. जिंदगी में हिट होना है, successful होना है तो गांठ बांध लीजिए, जम कर रिस्क लीजिए। नहीं तो आप बदलेंगे और ना ही आप की स्थिति परिस्थिति। छोड़िए अपना कंम्फर्ट जोन और सामना कीजिए, अपने सबसे बड़े भय का। रिक्स लीजिए हिसाब से और जिंदगी में सफलता पाएयें बेहिसाब। आज ही छोड़िए यह रिक्स ना लेने की आदत, अपने कंम्फर्ट जोन से बाहर ना आने की आदत।
यह 9 आदतें आपको कभी successful नहीं होने देंगे
Reviewed by Tarun Baveja
on
July 24, 2020
Rating:

No comments: