अनचाहे बाल हटाए हमेशा के लिए

दोस्तों स्वागत है आपका एक नए नुस्खे के साथ। दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह आप शरीर के अनचाहे बालों को हटाने हैं। वह भी हमेशा हमेशा के लिए।



आज का नुस्खा है इसके बारे में जाने से पहले कुछ बातें ऐसी हैं जो आपके लिए समझना जरूरी है। पहली बात यह है कि जब भी हम हमारे शरीर के किसी भी अंग के बालों को हमेशा के लिए हटाने की बात करते हैं तो हमें यह पता होना जरूरी है कि बालों को हमेशा के लिए हटाने के लिए ऐसा कोई तरीका नहीं है। जिससे एक ही बार में किया जाए और बाल हमेशा के लिए चले जाएं या फिर आना ही बंद हो जाए क्योंकि बाल और नाखून हमारे शरीर के कुछ ऐसे ऑर्गन हैं जो हमेशा बढ़ते रहते हैं और इन्हें एक ही बार में रोका नहीं जा सकता है।

मैंने अक्सर यह नोटिस किया है कि इंटरनेट पर लोग इसरह के नुस्खे बता कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। जिसमें वह बताते हैं कि किस तरह हम अपने बालों को परमानेंटली रिमूव कर सकते हैं या फिर हमेशा हमेशा के लिए एक ही बार में हटा सकते हैं जबकि वह बिल्कुल नहीं जानते कि ऐसा डॉक्टर द्वारा लिए जाने वाले लेजर ट्रीटमेंट से भी संभव नहीं है क्योंकि उसमें भी कम से कम 8 से 10 बार लेजर ट्रीटमेंट की लेनी पड़ती है। कई बार तो महीनों महीनों तक इलाज लेना पड़ता है और इस तरह से गुमराह किए जाने पर लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।

बालो को हमेशा केेेेेे लिए हटाने के का प्राकृतिक तरीका
बालों को हमेशा के लिए हटाने का कोई प्राकृतिक तरीका भी हो सकता है। तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसा करना बिल्कुल संभव है यानी कि पॉसिबल है। पर एक बार में नहीं समय के साथ साथ। अगर आप इस नुस्खे का इस्तेमाल कुछ समय जारी रखते हैं

बालो को ग्रोथ को कम करना
तो दोस्तों आप आपको इस नुस्खे के बारे में बताता हूं। जिसके सहायता से आप शरीर के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए अलविदा कह पाएंगे। तो दोस्तों यह हमारा नुस्खा है वह बालों को हटाने का नहीं बालों को फिर से बढ़ने से रोकने का है। जो कि बालों के बढ़ने की गति को कम करता है। यानी कि बालों की ग्रोथ को कम करता है और यह बहुत ही आसान और पूरी तरह प्राकृतिक कामयाब तरीका है।

बालो को हटाने का तरीका
दोस्तों इसके लिए उस जगह के बालों को हटाना होगा। जहां पर आप चाहते हैं कि वापस बाल ना आए या फिर जिस जगह के बालों की ग्रोथ आप कम करना चाहते हैं। उन बालों को हटाने के लिए आप वैक्सिंग थ्रेडिंग हेयर रिमूवल या शेव का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मुलेठी पाउडर का पेस्ट
इसके बाद बात यह आती है कि इस मिक्चर को बनाने की। इस मिक्चर को बनाने के लिए सबसे पहले हमें जरूरत पड़ेगी मुलेठी पाउडर की। पाउडर आपको किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर या पतंजलि के स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस के बाद हल्दी पाउडर, एक नींबू की। इसे बनाने के लिए हमें सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच मुलेठी पाउडर को लेना है। उसमें एक चौथाई यानी कि आधे चम्मच से थोड़ा कम हल्दी पाउडर मिक्स करना है।

हल्दी पाउडर को मिलाने के बाद हमें इसमें एक चम्मच नींबू के रस को मिलाना है।  उसके बाद हमें इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करना है जो जब यह पेस्ट तैयार हो जाए। तो हमें  इस पेस्ट को उस जगह पर लगाना है।  जहां पर हमने पहले बाल साफ किए थे और उसे इस जगह पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ देना है। कुछ समय बाद यह सुख जाता है तो हमें इसे मलते हुए यानी कि स्क्रब करते हुए निकाल देना है।  इसके बाद पानी से धो लेना है। इस तरह से यह हमारे वापस बालों के बढ़ने की गति को कम करता है। 

त्वचा को निखआरे ये पेस्ट
यह पेस्ट हमारी त्वचा पर ग्लो देने और त्वचा में कालापन हटाने में भी बहुत असरदार है। इसका मतलब यदि आपको काले धब्बे काले निशान या आपकी त्वचा का रंग असंमतल है यानी कि अगर आपकी स्किन टोन है उसके लिए भी बहुत लाभकारी है जो कि इस नुस्खे में हमें एक सहायक फायदे की तरह मिलता है एक ही नुस्खे से हमें दो तरह के लाभ मिलता है।

यदि आप इस नुस्खे का रोज या फिर एक दिन छोड़कर या फिर हफ्ते में दो से तीन बार इस्माल करते हैं तो आप धीरे-धीरे देखेंगे कि आपके बालों में काफी कमी आ जाएगी और साथ ही बालों में बढ़ने की गति काफी कम हो जाएगी ।
और धीरे-धीरे आप देखेंगे कि आपके बाला आना हमेशा के लिए ही बंद हो गए हैं दोस्तों बहुत ही आसान तरीका है और उम्मीद करता हूं आज की यह नुस्खा आपके जीवन में बहुत कारगर सिद्ध हो धन्यवाद ।
अनचाहे बाल हटाए हमेशा के लिए अनचाहे बाल हटाए हमेशा के लिए Reviewed by Tarun Baveja on October 24, 2019 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.