Shark Tank की जज ने 23 साल की उम्र में ठुकराया था 1 करोड़ का पैकेज, खड़ा किया खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड
Vineeta Singh Shark Tank Judge : अगर किसी व्यक्ति को 1 करोड़ के पैकेज वाली नौकरी ऑफर की जाए, तो जाहिर-सी बात है कि वह उस ऑफर को बिना सोचे समझे एक्सेप्ट कर लेगा। लेकिन अगर कोई व्यक्ति इतने अच्छे ऑफर को ठुकरा दे, तो लोग उसे पागल समझने लगते हैं।
हालांकि अक्सर बड़े पैकेज वाली नौकरी को ठुकराने वाले व्यक्ति के दिमाग में ऐसा आइडिया काम कर रहा होता, जिससे वह साल भर में सैलेरी से कई गुना मुनाफा कमा लेता है। आज हम आपको एक ऐसी ही बिजनेस वुमन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 1 करोड़ का पैकेज छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू करने का कठिन फैसला लिया था।
कौन है विनीता सिंह? (Who is Shark Tank judge Vinita Singh?)
हम जिस लड़की की बात कर रहे हैं, उसका नाम विनीता सिंह (Vineeta Singh) है। विनीता सिंह का जन्म 1984 में दिल्ली में हुआ था, जिसने शुगर जैसे मशहूर कॉस्मेटिक ब्रांड (Sugar Cosmetics Brand) की शुरुआत की थी और आज यह कंपनी 100 करोड़ का टर्नओवर पार कर चुकी है।
हालांकि इस कंपनी को खड़ा करना विनीता सिंह के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी और बिजनेस में से किसी एक को चुनना था, ऐसे में उनका एक फैसला उनके पूरे करियर को कामयाब या बर्बाद कर सकता था।
गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से आईआईएम (IIM) की डिग्री हासिल करने के बाद विनीता सिंह को यूनिवर्सिटी की तरफ से प्लेसमेंट दी गई थी, जिसमें उन्हें पहली जॉब में ही 1 करोड़ रुपए का पैकेज ऑफर किया गया था। हालांकि विनीता सिंह ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में रही।
विनीता सिंह ने जब 1 करोड़ का पैकेज लेने से इंकार किया था, उस वक्त उनकी उम्र महज 23 साल थी। ऐसे में छोटी-सी उम्र में निनीता द्वारा इतना बड़ा ऑफर ठुकराए जाने के बाद उनका नाम द वीक नामक मैगजीन के कवर पेज पर छप गया, जहाँ से उनकी कामयाबी की शुरुआत हुई।
अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर
इसके बाद विनीता सिंह (Vineeta Singh) अहमदाबाद से मुंबई शिफ्ट हो गई, जहाँ उन्हें एक बहुत छोटे से घर में रहना पड़ता था। मॉनसून के मौसम में उस घर में रहना और भी मुश्किल हो जाता था, लेकिन विनीत ने अपना सपना पूरे करने के लिए यह मुश्किल रास्ता खुद ही चुना था।
दरअसल जब विनीता 17 साल की थी, तो उनकी स्कूल टीचर ने उन्हें एंटरप्रेन्योर बनने की सलाह दी थी। ऐसे में विनीता सिंह को अपनी टीचर की बात इतनी पसंद आई कि उन्होंने छोटी-सी उम्र में ही बिजनेस शुरू करने का फैसला कर लिया था।
इसके बाद विनीता ने मुंबई में रहते हुए रिसर्च वर्क किया और पाया कि भारत में कॉस्मेटिक ब्रांड की मांग व जरूरत काफी ज्यादा है। ऐसे में उन्होंने कॉस्मेटिक ब्रांड की शुरुआत करने का फैसला किया, जिसका नाम उन्होंने शुगर रखा।
शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड (Sugar Cosmetics Brand)
अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए विनीता सिंह ने फंड भी इकट्ठा किया, क्योंकि उन्हें खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पैतृक संपत्ति पर निर्भर नहीं रहना था। इस तरह साल 2012 में शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड (Sugar Cosmetics Brand) की शुरुआत हुई थी, जो देखते ही देखते पूरे देश में मशहूर हो गया।
आज शुगर ब्रांड के भारत की 120 शहरों में अपना व्यापार फैला चुका है, जो ग्राहकों को बेहतरीन मेकअप प्रोडक्ट्स मुहैया करवाता है। शुगर ब्रांड में 1, 500 ज्यादा लोगों का स्टाफ काम करता है, जिसमें 75 प्रतिशत महिलाएँ शामिल हैं। इस ब्रांड को कामयाब बनाने और घर-घर पहुँचाने विनीता के बिजनेस पार्टनर कौशिक मुखर्जी का अहम योगदान है।
बिजनेस पार्टनर से बने लाइफ पार्टनर (Vineeta Singh Husband Name)
विनीता सिंह हमेशा से अपना बिजनेस शुरू करना चाहती थी, ऐसे में उन्होंने जॉब ऑफर को ठुकराते हुए अपने कॉलेज फ्रैंड के साथ मिलकर बिजनेस शुरू करने का फैसला किया था। विनीता के दोस्त कौशिक मुखर्जी (Kaushik Mukherjee) भी आईआईएम (IIM) से पास आउट हैं और दोनों एक ही बैच में बढ़ते थे।
हालांकि विनीता और कौशिक ने शुगर ब्रांड की स्थापना करने से पहले 4 दिसम्बर 2011 को शादी कर ली थी, जिसके बाद पति पत्नी की इस जोड़ी ने कॉस्मेटिक बाज़ार में अपना कदम रखा। इस बिजनेस कपल के दो बच्चे भी हैं, जिनके साथ वह अपनी लाइफ खुलकर इंज्वाय करते हैं।
शार्क टैंक की जज हैं विनीता सिंह (Vineeta Singh Shark Tank Judge)
भारत में शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड की नींव रखने के बाद विनीता ने उसे आगे बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए और इस तरह कुछ ही सालों में उनकी कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि विनीता ने 1 करोड़ का पैकेज ठुकरा कर सही फैसला लिया था।
वर्तमान में विनीता शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड की सीईओ हैं, जबकि वह माँ की भूमिका भी अच्छी तरह से निभा रही हैं। इसके साथ ही विनीता सिंह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले स्टार्टअप रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Startup Reality Show Shark Tank India) में बतौर जज काम कर रही हैं, जिसकी वजह से घर-घर में उनकी पहचान की जाने लगी है।
Shark Tank की जज ने 23 साल की उम्र में ठुकराया था 1 करोड़ का पैकेज, खड़ा किया खुद का कॉस्मेटिक ब्रांड
Reviewed by Rashmi Rajput
on
April 14, 2022
Rating:

The typical unit price at this stage varies between a few of} cents to $1 and the standard lead time is four to 6 months, because of the of} complexity of designing and manufacturing the mildew. To manufacture a mildew with small particulars require longer machining and finishing occasions. Text is an example of this and CNC machining might even require specialised machining strategies similar to electrical discharge machining leading to greater costs. This price is impartial of the whole variety of manufactured components, whereas the material and manufacturing costs are dependent on the manufacturing quantity. Lightweight thermoplastic with good impact energy & weather resistance. Be aware although that adding an angle will scale back the thickness of the top of the rib, so make sure that|be sure that|ensure that} your design complies with the beneficial minimal wall thickness.
ReplyDelete