महज़ 1 रुपये में इडली- सांभर खिलाने वाली कमलाथल अम्मा को आनंद महिंद्रा देंगे घर की सौगात



महज़ 1 रुपये में इडली की थाली परोस का भूखों का पेट भरने वाली तमिलनाडु की कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) को तो आप जानते ही होंगे। 85 वर्ष की कमलाथल अम्मा जिन्हें लोग उनके कार्यों की वजह से इटली अम्मा के नाम से बुलाते हैं, वे कई वर्षों से लकड़ी के एक चूल्हे पर इडली पकाकर, अपने ग्राहकों को सिर्फ एक रुपए में बेचती हैं और उनकी भूख मिटाती आयी हैं।
लॉकडाउन के समय में जब गरीब लोगों की परिस्थिति बहुत खराब हो गई थी, उनके पास अपना काम था और ना ही खाना खाने के पैसे, तब भी कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) की इडली का दाम वही था, जिससे गरीबों को बहुत सहारा मिला। सोशल मीडिया पर कमलाथल अम्मा के इस कार्य को खूब सराहा गया था और वे बहुत प्रसिद्ध हो गईं।

पहले शेफ विकास खन्ना और अब आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया मदद का हाथ
जब सोशल मीडिया पर कमलाथल अम्मा के इस सराहनीय कार्य की चर्चा होने लगी तो शेफ़ विकास खन्ना ने उनकी सज्जनता को देखते हुए उनकी मदद करने का निश्चय किया था इसके लिए उन्हें राशन भिजवाया था। शेफ विकास खन्ना के बाद अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी उनकी सहायता करने के लिए उन्हें नया घर दिलाने का ऐलान किया है।


जल्द ही शुरू होगा उनके घर का निर्माण कार्य
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने कमलाथल अम्मा (Kamalathal Amma) के काम को सराहते हुए यह भी कहा था कि वे भी उनके इस व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। उन्होंने साल 2019 में ट्विटर के माध्यम से अपने बात कही थी और उसके बाद से कमलाथल अम्मा को सारी दुनिया पहचानने लगी और वे पूरे देश की इडली अम्मा बन गईं। आनंद महिंद्रा द्वारा किए गए ऐलान के अनुसार महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ब्रांच महिंद्रा लाइफस्पेस द्वारा शीघ्र ही अब कमलाथल अम्मा के नए घर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

पहले भी आनंद महिन्द्रा के ट्वीट पर मिला था एलपीजी कनेक्शन
साल 2019 में जब अम्मा से पूछा गया कि वह इतनी कम कीमत पर इडली क्यों खिलाती हैं तो अम्मा ने बताया कि वे इतने कम मूल्य में इडली की थाली इसलिए परोसती हैं, जिससे गरीब मजदूर लोगों को भी भोजन मिल सके। इससे पहले भी आनंद महिंद्रा ने 1 रुपए में सांभर व चटनी के साथ इडली की खिलाने वाली इन सहृदय अम्मा के लिए एक एलपीजी गैस कनेक्शन देने को कहा था।

आनंद महिंद्रा ने जब ट्विटर के माध्यम से अम्मा (Kamalathal Amma) को गैस कनेक्शन देने को कहा तो, भारत गैस कोयम्बटूर ने अम्मा को गैस कनेक्शन प्रदान किया था। फिर भारत गैस के इस कार्य के लिए आनंद महिंद्रा ने उनका आभार व्यक्त किया था। अभी हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि, महिंद्रा समूह द्वारा कमलाथल अम्मा के बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए उन्होंने अम्मा के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवाने में भी सहायता की है।

महज़ 1 रुपये में इडली- सांभर खिलाने वाली कमलाथल अम्मा को आनंद महिंद्रा देंगे घर की सौगात महज़ 1 रुपये में इडली- सांभर खिलाने वाली कमलाथल अम्मा को आनंद महिंद्रा देंगे घर की सौगात Reviewed by Rashmi Rajput on April 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.