दूसरे वीकेंड में ₹150 करोड़ पार… ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘बच्चन पांडेय’ को पटका, 47 साल पहले ‘जय संतोषी माँ’ ने चलाया था ऐसा ही जादू
द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए थिएटरों में जमा होती भीड़ ने इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करवाई है। हाल ये है कि पहले दिन मात्र ₹3.55 करोड़ का बिजनेस करने वाली ये फिल्म दूसरे हफ्ते में ₹150 करोड़ तक का नया रिकॉर्ड बना सकती है। इससे पहले फिल्म ने बीते शुक्रवार में ही ₹19.15 करोड़ की कमाई की है।
.
#TheKashmirFiles creates HISTORY… *Day 8* of #TKF [₹ 19.15 cr] is AT PAR with #Baahubali2 [₹ 19.75 cr] and HIGHER THAN #Dangal [₹ 18.59 cr], the two ICONIC HITS… #TKF is now in august company of ALL TIME BLOCKBUSTERS… [Week 2] Fri 19.15 cr. Total: ₹ 116.45 cr. #India biz. pic.twitter.com/sjLWXV78J9
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता को लेकर ट्वीट किए हैं। उन्होंने दावा किया कि ये तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली फिल्म आराम से दूसरे हफ्ते में ₹150 करोड़ का बिजनेस करेगी। शुक्रवार को इस फिल्म ने ₹19.15 करोड़ का बिजनेस करके इतिहास रचा। इससे पहले बाहुबली 2 ने अपने आठवें दिन ₹19.75 करोड़ की कमाई की थी और दंगल ने ₹18.59 करोड़ की थी।
तरण आदर्श अपने ट्वीट में द कश्मीर फाइल्स की अपार सफलता को देख 1975 के समय को याद करते है जब सिनेमा घरों में जय संतोषी माँ फिल्म आई थी। उन्होंने बताया कि कैसे ये फिल्म शोले के साथ ही रिलीज थी लेकिन फिर भी इसे सफलता मिली। वह लिखते हैं, “47 साल बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है। द कश्मीर फाइल्स भी इतिहास रच रही है। रिकॉर्ड तोड़ रही है। नए बेंच मार्क सेट कर रही है।”
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स अब तक बॉक्स ऑफिस पर ₹116.45 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। शुक्रवार को जो कमाई फिल्म ने की वह आँकड़े देख पता चलता है कि फिल्म ने दंगल जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। वहीं अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी शुक्रवार को 13.25 करोड़ रुपए के बिजनेस के साथ द कश्मीर फाइल्स से पीछे रही। पहले दिन इस फिल्म को सिर्फ 630 पर्दों पर जगह मिली थी। वहीं अब ये फिल्म 4000 स्क्रीन पर दिख रही है। विदेशों तक में लोग इसे देखने के बाद फिल्म की तारीफें कर रहे हैं।
मालूम हो कि इससे पहले तक कोई भी हिंदी फिल्म इस तरह हफ्ते भर ट्रेंड में नहीं रही। न ही किसी फिल्म के दर्शक इतनी भारी तादाद में एक साथ फिल्म देखने आए। दर्शकों को फिल्म में दर्शायी गई सच की तस्वीरें पसंद आ रही हैं। यही कारण है कि राजनेता से लेकर संत समाज तक इस फिल्म को देखने जा रहे हैं। कई लोगों द्वारा पहले से ही वीकेंड पर सीट बुक करवा दी गई है। फिल्म आलोचकों का मानना है कि ये फिल्म हिंदी फिल्म जगत में नए मानक निर्धारित करेगी।
जय संतोषी माँ फिल्म का क्रेज
जय संतोषी माँ फिल्म जिसका जिक्र फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने किया वो फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी और वो भी तब जब पर्दे पर शोले चल रही थी। बताया जाता है कि उस समय जय संतोषी माँ ने शोले के बाद सबसे ज्यादा कमाई कर सबको चौंका दिया था। लोग बैलगाड़ी पर इस फिल्म को देखने दूर दूर से आते थे। पहले शो में इस फिल्म ने पहले ही शो में 56 रुपए, दूसरे में 64 और ईवनिंग शो में 98 रुपए और रात के शो में मुश्किल से 100 रूपए की कमाई की थी। मगर इसके बाद इस फिल्म का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा कि महीनों तक ये फिल्म पर्दे पर लगी ही रही। मौजूदा जानकारी के अनुसार जय संतोषी माँ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 10 करोड़ रुपए के आसपास का था, जिसके साथ ही वह उस साल शोले के बाद सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी।

No comments: